चूरू. जिले के एनएच 52 सिरसला गांव के पास बुधवार को ट्रक और कार की भिड़ंत में दो लोग घायल हो गए. वहीं इस हादसे में कार चालक का हाथ कटकर अलग गिर गया. जिसके बाद गंभीर अवस्था में कार सवार दोनों युवकों को दूधवाखारा थाना पुलिस ने राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया.
जहां पर चिकित्सकों ने गंभीररूप से घायल युवक को हाई सेंटर के लिए रेफर कर दिया है. वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. जिसे पकड़ने के लिए पुलिस ने नाकाबंदी करवाई है. साथ ही हादसे की सूचना मिलते ही जिला अस्पताल कोतवाली थाना पुलिस और सहायक आईपीएस शैलेंद्र इन्दोलिया भी पहुंचे और मामले की जानकारी ली.
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार हमीरवास थाना इलाके के गांव मीराण का 25 वर्षीय अनिल अपने एक दोस्त के साथ चूरू दवा लेने आ रहा था. तभी गांव सिरसला के पास चूरू से राजगढ़ की ओर जा रहे ट्रक और कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे के बाद ट्रक का चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़ फरार हो गया.
पढ़ें: पिता से कहासुनी के बाद इंजीनियरिंग का छात्र फंदे से झूला
जिसके बाद दूधवाखारा थाना पुलिस ने ट्रक को जब्त कर आरोपी ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी गई है. जानकारी अनुसार हादसे में जिस 25 वर्षीय युवक ने अपना एक हाथ गंवाया है वह सेना भर्ती और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था.