ETV Bharat / state

रतनगढ़ में ट्रक और निजी बस में भिड़ंत, 1 की मौत, 12 से अधिक घायल - 1 died in Ratangarh road accident

रतनगढ़ में गुरुवार अल सुबह ट्रक और निजी बस की भिड़ंत हो गई. जिसमें 12 से अधिक लोग घायल हो गए. वहीं एक महिला की मौत हो गई. बस कोटा से श्रीगंगानगर जा रही थी.

Truck and private bus collided, रतनगढ़ न्यूज
रतनगढ़ में ट्रक और निजी बस में भिड़ंत
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 7:51 AM IST

रतनगढ़ (चूरू). क्षेत्र में गुरुवार अल सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें निजी बस और ट्रक की आमने सामने की भिड़ंत हो गई. हादसे में एक महिला की मौत हो गई. वहीं करीब 12 से अधिक लोग घायल हो गए. सभी घायलों को रतनगढ़ के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

रतनगढ़ में ट्रक और निजी बस में भिड़ंत

जानकारी अनुसार निजी बस कोटा से गंगानगर जा रही थी, जबकि ट्रक रतनगढ़ से जयपुर की ओर जा रहा था. इसी दौरान NH-11 पर टीडियासर और बिरमसर के बीच निजी बस को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे बस में सवार एक महिला की मौत हो गई. जबकि 11 जनें घायल हो गए. भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बस टक्कर लगने के बाद रेतीले टीबे पर चढ़ गई. वहीं सभी घायलों को राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां पर कोटा के केवलनगर निवासी 30 साल लवली भाट को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें. नागौर में दर्दनाक हादसा: बाइक सवार 4 युवकों को ट्रेलर ने रौंदा, सड़क पर बिखरे शव

साथ ही बीकानेर निवासी 19 साल के राकेश गोदारा को गंभीर घायल होने के कारण रेफर कर दिया गया. जिसकी हालत नाजुक बनी हुई थी. घटना की सूचना पर एसडीएम शिवपाल जाट, सीआई मनोज मूंड और पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा.

Truck and private bus collided, रतनगढ़ न्यूज
ट्रक और निजी बस में भिड़ंत

ये हैं घायल

Truck and private bus collided, रतनगढ़ न्यूज
घायलों को रतनगढ़ के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया

घायलों में मीरां भाट उम्र 55 निवासी केवलनगर-कोटा, संजय भाट उम्र 10 साल निवासी केवलनगर-कोटा, मनजीतसिंह रायसिक्ख उम्र 31 निवासी फिरोजपुर-पंजाब, रामचंद्र मेघवाल 22 निवासी बीकानेर, सुरजीतसिंह जाट 45 निवासी किशनपुरा-हनुमानगढ़, श्रवणसिंह मजहबी सिक्ख उम्र 45 निवासी फिरोजपुर-पंजाब, कान्हाराम नायक उम्र 19 निवासी खारी-लूणकरणसर, शेरसिंह राजपूत 50 साल निवासी नांगली-खेतड़ी, मुख्तयार सिंह रायसिक्ख उम्र 40 निवासी फिरोजपुर घायल हैं.

रतनगढ़ (चूरू). क्षेत्र में गुरुवार अल सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें निजी बस और ट्रक की आमने सामने की भिड़ंत हो गई. हादसे में एक महिला की मौत हो गई. वहीं करीब 12 से अधिक लोग घायल हो गए. सभी घायलों को रतनगढ़ के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

रतनगढ़ में ट्रक और निजी बस में भिड़ंत

जानकारी अनुसार निजी बस कोटा से गंगानगर जा रही थी, जबकि ट्रक रतनगढ़ से जयपुर की ओर जा रहा था. इसी दौरान NH-11 पर टीडियासर और बिरमसर के बीच निजी बस को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे बस में सवार एक महिला की मौत हो गई. जबकि 11 जनें घायल हो गए. भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बस टक्कर लगने के बाद रेतीले टीबे पर चढ़ गई. वहीं सभी घायलों को राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां पर कोटा के केवलनगर निवासी 30 साल लवली भाट को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें. नागौर में दर्दनाक हादसा: बाइक सवार 4 युवकों को ट्रेलर ने रौंदा, सड़क पर बिखरे शव

साथ ही बीकानेर निवासी 19 साल के राकेश गोदारा को गंभीर घायल होने के कारण रेफर कर दिया गया. जिसकी हालत नाजुक बनी हुई थी. घटना की सूचना पर एसडीएम शिवपाल जाट, सीआई मनोज मूंड और पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा.

Truck and private bus collided, रतनगढ़ न्यूज
ट्रक और निजी बस में भिड़ंत

ये हैं घायल

Truck and private bus collided, रतनगढ़ न्यूज
घायलों को रतनगढ़ के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया

घायलों में मीरां भाट उम्र 55 निवासी केवलनगर-कोटा, संजय भाट उम्र 10 साल निवासी केवलनगर-कोटा, मनजीतसिंह रायसिक्ख उम्र 31 निवासी फिरोजपुर-पंजाब, रामचंद्र मेघवाल 22 निवासी बीकानेर, सुरजीतसिंह जाट 45 निवासी किशनपुरा-हनुमानगढ़, श्रवणसिंह मजहबी सिक्ख उम्र 45 निवासी फिरोजपुर-पंजाब, कान्हाराम नायक उम्र 19 निवासी खारी-लूणकरणसर, शेरसिंह राजपूत 50 साल निवासी नांगली-खेतड़ी, मुख्तयार सिंह रायसिक्ख उम्र 40 निवासी फिरोजपुर घायल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.