चूरू. जिले के एनएच-52 पर ट्रोले ने कार को टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार महिला की मौत हो गई, जबकि पिता और पुत्र घायल हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने घायल पिता और पुत्र को अस्पताल पहुंचाया और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय भर्तिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां परिजनों की उपस्थिति में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. वहीं हादसे के बाद ट्रोला चालक ट्रोले को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया.
कोतवाली थाने के हेड कांस्टेबल कृष्ण देव ने बताया कि गांव घांघू निवासी सुभाष मेघवाल अपनी पत्नी और बेटे के साथ गांव से चूरू आ रहे थे, तभी एनएच 52 पर लांबा पेट्रोल पंप के पास सीमेंट से भरे ट्रोले ने कार को टक्कर मार दी.
पढ़ेंः बांसवाड़ा में ACB का एक्शन : जवाहर नवोदय विद्यालय का कार्यालय अधीक्षक 8500 की रिश्वत लेते गिरफ्तार
हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार घांघू निवासी किरण मेघवाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता और पुत्र घायल हो गए. परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने ट्रोला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी ट्रोला चालक की तलाश शुरू कर दी और हादसा हुए वाहनों को जब्त कर लिया