सुजानगढ़ (चूरू). न्यू पेंशन स्कीम एम्पलॉइज ऑफ राजस्थान की स्थानीय शाखा द्वारा पुलवामा शहीदों की स्मृति में एक शाम पुलवामा शहीदों के नाम के तहत कैण्डल मार्च निकाला गया.
संगठन के प्रदेश संयुक्त सचिव महेश ओझा ने बताया कि राजकीय बगड़िया चिकित्सालय से कैण्डल मार्च रवाना हुआ, जो प्रमुख मार्गों से होते हुए गांधी चौक पहुंचा. जहां पर पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए सेवकों की नई पेंशन स्कीम बंद कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग की गई.
पुलवामा हमले की पहली वर्षगांठ पर शहीदों के लिए कोटपूतली में श्रद्धांजलि कार्यक्रम
कस्बे के अग्रसेन तिराहे पर लोगों ने शहीदों के चित्रों पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये. इस श्रद्धांजलि सभा में नगरपालिका चेयरमैन महेंद्र सैनी, बीजेपी किसान मोर्चा नेता शंकर कसाना, समाज सेवी रतनलाल शर्मा और दर्जनों कस्बावासी शामिल हुए.
पढ़ें: चूरू: 11 सूत्रीय मांगों को लेकर मंत्रालयिक कर्मचारियों ने कलेक्टर को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन
कस्बे के बुचाहेड़ा मोहल्ला में नागाजी की गौर के पास मोहल्ला वासियों ने भी शहीदों के सम्मान में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किय. शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर युवाओं ने शहीदों से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया.