ETV Bharat / state

चूरू: अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर भड़के व्यापारी, रास्ता जाम कर विरोध प्रदर्शन - चूरू न्यूज

रतनगढ़ नगर पालिका की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के विरोध जताते हुए स्थानीय व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन किया. आक्रोशित व्यापारियों ने चेतावनी देते कहा है कि एसडीएम इस पूरे मामले में माफी मांगे, नहीं तो अनिश्चितकालीन बाजार बंद किया जाएगा.

protest in Ratangarh, Ratangarh news, चूरू न्यूज, राजस्थान न्यूज
रतनगढ़ में व्यापारियों का विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 14, 2020, 9:53 AM IST

रतनगढ़ (चूरू). एसडीएम के नेतृत्व में रतनगढ़ नगर पालिका ने शहर के मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. जिससे स्थानीय व्यापारी आक्रोशित हो गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. व्यापारियों के विरोध-प्रदर्शन से बाजार में जाम लग गया. वहीं व्यापार संघ के सदस्यों का कहना है कि एसडीएम मौके पर पहुंचकर माफी मांगे.

रतनगढ़ में व्यापारियों का विरोध प्रदर्शन

शहर के मुख्य बाजार में एसडीएम के नेतृत्व में नगर पालिका द्वारा हटाए गए अतिक्रमण का विरोध करते हुए व्यापारियों ने आक्रोश व्याप्त किया. इस दौरान प्रशासन ने खुदरा विक्रेता संघ के अध्यक्ष राम अवतार बुबना सहित अन्य दुकानों से सड़क पर रखे सामान को उठाकर नगरपालिका में रखवा दिया. जिस पर आक्रोशित व्यापारियों ने घंटाघर के पास एकत्रित होकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जाम लगा दिया.

यह भी पढे़ं. चूरू में रोजगार शिविर का आयोजन, उमड़ी बेरोजगार अभ्यर्थियों की भीड़

मुख्य बाजार में जाम लगाने की सूचना पर थानाधिकारी भूपेंद्र सोनी मय पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा. उन्होंने व्यापारियों से समझाइश की लेकिन व्यापारी अपनी मांग पर अड़े रहे. जब करीब 3 घंटे बाद भी व्यापारी नहीं माने तो मौके पर एएसपी योगेंद्र फौजदार भी पहुंचे. उन्होंने भी समझाइश का प्रयास किया. नगर पालिका अध्यक्ष इंद्र कुमार व्यापारियों का ही साथ दे रहे हैं. वे भी देर शाम तक व्यापारी के साथ धरने पर बैठे रहे. इस दौरान खुदरा व्यापार संघ के अध्यक्ष राम अवतार बुबना, जगदीश बेरासरिया सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहें.

यह भी पढे़ं. चूरूः डीएम का निरीक्षण, 4 कार्मिक मिले अनुपस्थित

इस पूरे मामले में एसडीएम गौरव सैनी का कहना है कि नगरपालिका द्वारा रूटीन कार्रवाई की गई है. जिसके तहत प्लास्टिक थैलियां जब्त की जा रही थी. पालिका कर्मियों ने बताया कि कार्रवाई के दौरान दुकानदार अभद्र व्यवहार कर रहे हैं. एसडीएम का कहना है कि उनके साथ भी व्यापार संघ के अध्यक्ष और अन्य लोगों ने बदतमीजी की. इस पूरे मामले में राम अवतार बुबना ने एसडीएम पर आरोप लगाया कि एसडीएम द्वारा रंजिश से सिर्फ उसकी दुकान पर कार्रवाई की गई है और सामान जब्त किया गया है.

वहीं व्यापारियों की मांग है कि एसडीएम द्वारा माफी मांगे जाने पर ही यह धरना-प्रदर्शन बंद किया जाएगा. अगर मांगे नहीं मानी गई तो शनिवार से व्यापारियों द्वारा अनिश्चितकालीन बाजार बंद किया जाएगा.

रतनगढ़ (चूरू). एसडीएम के नेतृत्व में रतनगढ़ नगर पालिका ने शहर के मुख्य बाजार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. जिससे स्थानीय व्यापारी आक्रोशित हो गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. व्यापारियों के विरोध-प्रदर्शन से बाजार में जाम लग गया. वहीं व्यापार संघ के सदस्यों का कहना है कि एसडीएम मौके पर पहुंचकर माफी मांगे.

रतनगढ़ में व्यापारियों का विरोध प्रदर्शन

शहर के मुख्य बाजार में एसडीएम के नेतृत्व में नगर पालिका द्वारा हटाए गए अतिक्रमण का विरोध करते हुए व्यापारियों ने आक्रोश व्याप्त किया. इस दौरान प्रशासन ने खुदरा विक्रेता संघ के अध्यक्ष राम अवतार बुबना सहित अन्य दुकानों से सड़क पर रखे सामान को उठाकर नगरपालिका में रखवा दिया. जिस पर आक्रोशित व्यापारियों ने घंटाघर के पास एकत्रित होकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जाम लगा दिया.

यह भी पढे़ं. चूरू में रोजगार शिविर का आयोजन, उमड़ी बेरोजगार अभ्यर्थियों की भीड़

मुख्य बाजार में जाम लगाने की सूचना पर थानाधिकारी भूपेंद्र सोनी मय पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा. उन्होंने व्यापारियों से समझाइश की लेकिन व्यापारी अपनी मांग पर अड़े रहे. जब करीब 3 घंटे बाद भी व्यापारी नहीं माने तो मौके पर एएसपी योगेंद्र फौजदार भी पहुंचे. उन्होंने भी समझाइश का प्रयास किया. नगर पालिका अध्यक्ष इंद्र कुमार व्यापारियों का ही साथ दे रहे हैं. वे भी देर शाम तक व्यापारी के साथ धरने पर बैठे रहे. इस दौरान खुदरा व्यापार संघ के अध्यक्ष राम अवतार बुबना, जगदीश बेरासरिया सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहें.

यह भी पढे़ं. चूरूः डीएम का निरीक्षण, 4 कार्मिक मिले अनुपस्थित

इस पूरे मामले में एसडीएम गौरव सैनी का कहना है कि नगरपालिका द्वारा रूटीन कार्रवाई की गई है. जिसके तहत प्लास्टिक थैलियां जब्त की जा रही थी. पालिका कर्मियों ने बताया कि कार्रवाई के दौरान दुकानदार अभद्र व्यवहार कर रहे हैं. एसडीएम का कहना है कि उनके साथ भी व्यापार संघ के अध्यक्ष और अन्य लोगों ने बदतमीजी की. इस पूरे मामले में राम अवतार बुबना ने एसडीएम पर आरोप लगाया कि एसडीएम द्वारा रंजिश से सिर्फ उसकी दुकान पर कार्रवाई की गई है और सामान जब्त किया गया है.

वहीं व्यापारियों की मांग है कि एसडीएम द्वारा माफी मांगे जाने पर ही यह धरना-प्रदर्शन बंद किया जाएगा. अगर मांगे नहीं मानी गई तो शनिवार से व्यापारियों द्वारा अनिश्चितकालीन बाजार बंद किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.