चूरू. जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने शनिवार को शातिर चोर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार तीनों युवक उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के निवासी हैं, जो गैंग बना दिन में रेकी कर रात के अंधेरे में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.
गिरफ्तार गैंग के शातिर सदस्यों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वो पिछले 6 महीने में जिले में 8 चोरी की वारदातों को वह अंजाम दे चुके हैं. गैंग शेखावाटी में सीकर, चूरू, झुंझुनू में अधिक सक्रिय थी. वहीं गिरफ्तार आरोपियों ने 13 जनवरी 2019 को जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 14 किसान घाट के पास बंद मकान के ताले तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. बंद मकान में चोरी की इस वारदात में चोरों ने नगदी सहित ज्वेलरी पर हाथ साफ किया था.
पढ़ेंः नागौर में चोरों का आतंक, एक के बाद तीन घरों के ताले तोड़े
जिसका कोतवाली थाना में 14 जनवरी 2019 को मामला भी दर्ज हुआ था. वहीं अब कोतवाली थाना पुलिस गिरफ्तार तीनों आरोपी राजीव, अमर, विक्की से गहनता से पूछताछ कर रही है. कोतवाली पुलिस ने तीनों आरोपी को सीकर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है.