चूरू. जिले के गांव चारणवासी के पास तारानगर पुलिस थाने की गाड़ी पलट जाने से तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. यह हादसा उस वक्त हुआ जब छात्रसंघ चुनाव से संबंधित मत पेटियां लेने तारानगर पुलिस के जवान चूरू आ रहे थे. गाड़ी का स्टेयरिंग अचानक फेल होने से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई.
पढ़ें: HC ने कर्मचारी को नियमित नहीं करने और सिर्फ 2400 रुपये वेतन दिए जाने पर अधिकारियों से मांगा जवाब
बता दें कि पुलिस की इस गाड़ी में पांच पुलिसकर्मी सवार थे. बाद में घायल पुलिसकर्मियों को चूरू के राजकीय भरतिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया, जहां उनका उपचार जारी है. सूचना मिलने पर कोतवाली थाना अधिकारी नरेश गैरा और तारानगर थाना अधिकारी अमित स्वामी अस्पताल पहुंचे और पुलिसकर्मियों का हालचाल जाना.