चूरू. राजस्थान में आए दिन आम आदमी से लेकर खास तक को धमकी देने की घटनाएं प्रकाश में आ रही हैं. अब प्रदेश के उपनेता प्रतिपक्ष और भाजपा के कद्दावर नेता राजेन्द्र राठौड़ को धमकाया गया है (Threat Call To Rajendra Rathore). अज्ञात कॉलर ने राजेन्द्र राठौड़ को देख लेने की धमकी दी है. कॉल 26 जून 2022 को रात 11 बजे के करीब की गई बताई जा रही है. राठौड़ ने अज्ञात शख्स के खिलाफ डाक के जरिए शिकायत दर्ज करा दी है.
लिखित तौर पर विधायक ने बताया है कि अज्ञात शख्स ने उन्हें कॉल कर धमकी (Rajendra Rathore Threatened) दी. उसने कहा- तूने मुझे झूठे केस में फंसाया, अब मैं बरी हो गया हूं, तुझे देख लूंगा. चूरू विधायक को मिली धमकी के बाद पुलिस प्रशासन चौकन्ना हो गया है. उस नंबर को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है जिससे कॉल की गई थी. इस संबंध में एक परिवाद सोमवार को कोतवाली थाने पहुंचा. परिवाद के आधार पर पुलिस ने मामले को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. जांच हेड कान्स्टेबल कृष्णदेव सिंह को सौंपी गई है.
पढ़ें-अजमेर में वकील को सोशल मीडिया पर मिली सिर काटने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस