ETV Bharat / state

चूरूः लॉकडाउन में फंसे कश्मीरियों को मंजिल तक पहुंचाएगा यह व्हाट्सएप ग्रुप

चूरू में फंसे कश्मीरियों के सामने दो वक्त के खाने और रहने का संकट आ खड़ा हुआ. लकड़ी काटने का काम करने वाले जब इन कश्मीरियों की जेब और पेट खाली हुए तो इन कश्मीरियों ने कब्रिस्तान में पनाह ली. जिसके बाद कुछ सामाजिक संगठन मदद के लिए आगे आए और खाने का जुगाड़ करवाया.

author img

By

Published : May 16, 2020, 1:09 PM IST

churu news, kashmiri migrant, चूरू न्यूज, कश्मीरी प्रवासी
कश्मीरियों को मंजिल तक पहुंचाएगा यह व्हाट्सएप ग्रुप

चूरू. कश्मीर के लिए प्यार कहे या घाटी के लिए अपनापन चाहे कुछ भी कहो घाटी के बाशिंदों के लिए जब मरुधरा का दिल पसीजा तो कश्मीरियों को अपनों से मिलाने की कवायद भी तेज हो गई. जब चारों ओर से निराशा हाथ लगी तो आशा की अब किरण भी दिखाई दी.

कश्मीरियों को मंजिल तक पहुंचाएगा यह व्हाट्सएप ग्रुप

लॉकडाउन ने जहां घाटी के इन लोगों को वहां जाने को मजबूर किया जहां लोग मुर्दों को ले जाने से भी कतराते हैं. हालातों ने कब्रिस्तान में इन कश्मीरियों को रात बिताने को मजबूर किया. लॉकडाउन में पिछले दो माह से चूरू फंसे कश्मीरियों का दर्द कुछ ऐसा ही है. जिस दो वक्त की रोटी के लिए यह कश्मीरी चूरू आए उस रोटी के लिए पिछले दो माह से दर-दर भटकते इन कश्मीरियों को अपने घर तक पहुंचाने के लिए अब व्हाट्सएप ग्रुप मददगार बन रहा है और इस ग्रुप के माध्यम से इन कश्मीरियों को घर भेजने के लिए पैसे इकट्ठे किए जा रहे हैं.

दरअसल, लॉकडाउन के बाद जब रोजगार के सारे अवसर बंद हो गए तो इन कश्मीरियों के सामने दो वक्त के खाने और रहने का संकट आ खड़ा हुआ. लकड़ी काटने का काम करने वाले जब इन कश्मीरियों की जेब और पेट खाली हुए तो इन कश्मीरियों ने कब्रिस्तान में पनाह ली. जिसके बाद कुछ सामाजिक संगठन मदद के लिए आगे आए और खाने का जुगाड़ करवाया.

पढ़ेंः मुंबई से पैदल चले युवक की अहमदाबाद में तबियत बिगड़ने से मौत, जोबा प्रशासन ने शव को नहीं ले जाने दिया घर

बता दें, कि वार्ड नंबर 24 के पार्षद अनीस खान को जब इन कश्मीरियों की खबर मिली तो उन्होंने सभापति पायल सैनी को इन कश्मीरियों की व्यथा सुनाई, जिसके बाद सभापति ने इन कश्मीरियों के रहने और खाने की व्यवस्था नगर परिषद की ओर से संचालित किए जा रहे रेन बसेरे में की. लेकिन दो माह से बेरोजगारों और 15 दिनों से रेन बसेरे में आसरा लिए कश्मीरियों के सब्र का बांध टूटा.

churu news, kashmiri migrant, चूरू न्यूज, कश्मीरी प्रवासी
कश्मीरियों को मंजिल तक पहुंचाएगा यह व्हाट्सएप ग्रुप

पढ़ेंः पूर्व सांसद ने कटारिया पर ग्रामीण अंचल में कोरोना फैलाने का लगाया आरोप

कश्मीरियों को अपनों की याद आई तो इन्होंने कश्मीर जाने की गुहार लगाई. जिसके बाद पार्षद अनीस खान और सभापति ने व्हाट्सएप ग्रुप बनाया 'प्रवासियों को घर भेजना है' जिसमें इन कश्मीरियो को घर भेजने के लिए पैसे इकट्ठे किए जा रहे है. बता दें, कि 30 लोगों के समूह वाले इस व्हाट्सएप ग्रुप में अब तक करीब 40 हजार की राशि जुटा ली गई है. लेकिन कश्मीरियों को अपनी मंजिल तक पहुंचाने के लिए यह राशि नाकाफी है.

चूरू. कश्मीर के लिए प्यार कहे या घाटी के लिए अपनापन चाहे कुछ भी कहो घाटी के बाशिंदों के लिए जब मरुधरा का दिल पसीजा तो कश्मीरियों को अपनों से मिलाने की कवायद भी तेज हो गई. जब चारों ओर से निराशा हाथ लगी तो आशा की अब किरण भी दिखाई दी.

कश्मीरियों को मंजिल तक पहुंचाएगा यह व्हाट्सएप ग्रुप

लॉकडाउन ने जहां घाटी के इन लोगों को वहां जाने को मजबूर किया जहां लोग मुर्दों को ले जाने से भी कतराते हैं. हालातों ने कब्रिस्तान में इन कश्मीरियों को रात बिताने को मजबूर किया. लॉकडाउन में पिछले दो माह से चूरू फंसे कश्मीरियों का दर्द कुछ ऐसा ही है. जिस दो वक्त की रोटी के लिए यह कश्मीरी चूरू आए उस रोटी के लिए पिछले दो माह से दर-दर भटकते इन कश्मीरियों को अपने घर तक पहुंचाने के लिए अब व्हाट्सएप ग्रुप मददगार बन रहा है और इस ग्रुप के माध्यम से इन कश्मीरियों को घर भेजने के लिए पैसे इकट्ठे किए जा रहे हैं.

दरअसल, लॉकडाउन के बाद जब रोजगार के सारे अवसर बंद हो गए तो इन कश्मीरियों के सामने दो वक्त के खाने और रहने का संकट आ खड़ा हुआ. लकड़ी काटने का काम करने वाले जब इन कश्मीरियों की जेब और पेट खाली हुए तो इन कश्मीरियों ने कब्रिस्तान में पनाह ली. जिसके बाद कुछ सामाजिक संगठन मदद के लिए आगे आए और खाने का जुगाड़ करवाया.

पढ़ेंः मुंबई से पैदल चले युवक की अहमदाबाद में तबियत बिगड़ने से मौत, जोबा प्रशासन ने शव को नहीं ले जाने दिया घर

बता दें, कि वार्ड नंबर 24 के पार्षद अनीस खान को जब इन कश्मीरियों की खबर मिली तो उन्होंने सभापति पायल सैनी को इन कश्मीरियों की व्यथा सुनाई, जिसके बाद सभापति ने इन कश्मीरियों के रहने और खाने की व्यवस्था नगर परिषद की ओर से संचालित किए जा रहे रेन बसेरे में की. लेकिन दो माह से बेरोजगारों और 15 दिनों से रेन बसेरे में आसरा लिए कश्मीरियों के सब्र का बांध टूटा.

churu news, kashmiri migrant, चूरू न्यूज, कश्मीरी प्रवासी
कश्मीरियों को मंजिल तक पहुंचाएगा यह व्हाट्सएप ग्रुप

पढ़ेंः पूर्व सांसद ने कटारिया पर ग्रामीण अंचल में कोरोना फैलाने का लगाया आरोप

कश्मीरियों को अपनों की याद आई तो इन्होंने कश्मीर जाने की गुहार लगाई. जिसके बाद पार्षद अनीस खान और सभापति ने व्हाट्सएप ग्रुप बनाया 'प्रवासियों को घर भेजना है' जिसमें इन कश्मीरियो को घर भेजने के लिए पैसे इकट्ठे किए जा रहे है. बता दें, कि 30 लोगों के समूह वाले इस व्हाट्सएप ग्रुप में अब तक करीब 40 हजार की राशि जुटा ली गई है. लेकिन कश्मीरियों को अपनी मंजिल तक पहुंचाने के लिए यह राशि नाकाफी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.