ETV Bharat / state

चूरूः रेलवे विद्युतीकरण की तार चुराने गए चोर की करंट लगने से मौत

चूरू में रेलवे ट्रैक के ऊपर से गुजर रहे रेलवे विद्युतीकरण के तार की चोरी करने पहुंचे चोर की करंट लगने से मौत हो गई. पुलिस ने परिजनों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

चोर की करंट लगने से मौत, thief dies due to electrocution
तार चुराने गए चोर की करंट लगने से मौत
author img

By

Published : Jun 27, 2021, 11:01 PM IST

चूरू. रेलवे ट्रैक के ऊपर से गुजर रहे रेलवे विद्युतीकरण के तार की चोरी करना एक चोर को महंगा पड़ा. चोरी की कीमत चोर को अपनी जान देकर गंवानी पड़ी है. चोर का शव शनिवार रातभर रेलवे ट्रैक के पास लावारिश हालात में पड़ा रहा.

पढ़ेंः जैसलमेर: मिलिट्री स्टेशन के पास से आर्मी इंटेलिजेंस ने एक युवक को किया डिटेन, ISI के लिए जासूसी करने का शक!

रविवार दोपहर को पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां पुलिस ने परिजनों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

तार चुराने गए चोर की करंट लगने से मौत

सदर थाने के हेड कांस्टेबल संजय कुमार ने बताया कि चूरू आसलू रेल्वे ट्रैक के बीच मिले शव की शिनाख्त सुरेंद्र प्रजापत के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मृतक युवक बिजली से चलने वाली रेल के लिए डाले गए बिजली के तारों की चोरी करने के उद्देश्य से पोल पर चढ़ा था और चालू लाइन में करंट की चपेट में आने से वह रेलवे ट्रैक के पास गिर गया जहां उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ेंः डूंगरपुर: गुजरात बॉर्डर पर 60 कार्टन अंग्रेजी शराब जब्त, पिकअप गाड़ी समेत 3 तस्कर गिरफ्तार

सदर थाना पुलिस ने बताया कि मृतक के पास से एक बाइक और एक कट्टर सहित एक पिलास बरामद किया है. सदर थाने के हेड कांस्टेबल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यही सामने आया कि मृतक अपने कुछ साथियों के साथ इस रेलवे विद्युतीकरण में लगे तांबे के तारों की चोरी करने आया था. जिसकी चोरी करते समय करंट लगने से मौत हो गई.

चूरू. रेलवे ट्रैक के ऊपर से गुजर रहे रेलवे विद्युतीकरण के तार की चोरी करना एक चोर को महंगा पड़ा. चोरी की कीमत चोर को अपनी जान देकर गंवानी पड़ी है. चोर का शव शनिवार रातभर रेलवे ट्रैक के पास लावारिश हालात में पड़ा रहा.

पढ़ेंः जैसलमेर: मिलिट्री स्टेशन के पास से आर्मी इंटेलिजेंस ने एक युवक को किया डिटेन, ISI के लिए जासूसी करने का शक!

रविवार दोपहर को पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां पुलिस ने परिजनों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

तार चुराने गए चोर की करंट लगने से मौत

सदर थाने के हेड कांस्टेबल संजय कुमार ने बताया कि चूरू आसलू रेल्वे ट्रैक के बीच मिले शव की शिनाख्त सुरेंद्र प्रजापत के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मृतक युवक बिजली से चलने वाली रेल के लिए डाले गए बिजली के तारों की चोरी करने के उद्देश्य से पोल पर चढ़ा था और चालू लाइन में करंट की चपेट में आने से वह रेलवे ट्रैक के पास गिर गया जहां उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ेंः डूंगरपुर: गुजरात बॉर्डर पर 60 कार्टन अंग्रेजी शराब जब्त, पिकअप गाड़ी समेत 3 तस्कर गिरफ्तार

सदर थाना पुलिस ने बताया कि मृतक के पास से एक बाइक और एक कट्टर सहित एक पिलास बरामद किया है. सदर थाने के हेड कांस्टेबल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यही सामने आया कि मृतक अपने कुछ साथियों के साथ इस रेलवे विद्युतीकरण में लगे तांबे के तारों की चोरी करने आया था. जिसकी चोरी करते समय करंट लगने से मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.