चूरू. रेलवे ट्रैक के ऊपर से गुजर रहे रेलवे विद्युतीकरण के तार की चोरी करना एक चोर को महंगा पड़ा. चोरी की कीमत चोर को अपनी जान देकर गंवानी पड़ी है. चोर का शव शनिवार रातभर रेलवे ट्रैक के पास लावारिश हालात में पड़ा रहा.
रविवार दोपहर को पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां पुलिस ने परिजनों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
सदर थाने के हेड कांस्टेबल संजय कुमार ने बताया कि चूरू आसलू रेल्वे ट्रैक के बीच मिले शव की शिनाख्त सुरेंद्र प्रजापत के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मृतक युवक बिजली से चलने वाली रेल के लिए डाले गए बिजली के तारों की चोरी करने के उद्देश्य से पोल पर चढ़ा था और चालू लाइन में करंट की चपेट में आने से वह रेलवे ट्रैक के पास गिर गया जहां उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़ेंः डूंगरपुर: गुजरात बॉर्डर पर 60 कार्टन अंग्रेजी शराब जब्त, पिकअप गाड़ी समेत 3 तस्कर गिरफ्तार
सदर थाना पुलिस ने बताया कि मृतक के पास से एक बाइक और एक कट्टर सहित एक पिलास बरामद किया है. सदर थाने के हेड कांस्टेबल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यही सामने आया कि मृतक अपने कुछ साथियों के साथ इस रेलवे विद्युतीकरण में लगे तांबे के तारों की चोरी करने आया था. जिसकी चोरी करते समय करंट लगने से मौत हो गई.