चूरू. शहर की कोतवाली थाना पुलिस ने कपड़े की दुकान में चोरी करने वाले आमिर वाल्मीकि को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी इससे पहले बंद हवेलियों में चोरी के मामले में भी गिरफ्तार हो चुका है.
जानकारी के अनुसार आरोपी युवक ने 27 दिसम्बर 2019 को शहर के आलोक सिनेमा हॉल के पास रेडीमेड कपड़े की दुकान के ताले तोड़ नगदी सहित सामान चोरी किया था. आरोपी युवक की तलाश कोतवाली थाना पुलिस को कई दिन से थी. आरोपी युवक सीकर के फतेहपुर क्षेत्र का रहने वाला है.
पढ़ें: सिरोही : दलित किशोरी से दुष्कर्म के बाद हैवान ने जहर भी पिलाया, पुलिस पर भी गंभीर आरोप
आमिर दिन में कूड़ा बीनने का काम करता है. इस दौरान वह घरों और दुकानों की रेकी भी कर लेता है. वहीं रात में उन्हीं घरों या मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देता है. आरोपी युवक से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है. जिससे कि उसकी ओर से की गईं अन्य चोरी की वारदातों का पता चल सके.