सुजानगढ़. चूरू जिले के सुजानगढ़ में बुधवार को एक युवक के साथ असामामजिक तत्वों के मारपीट (Youth assaulted in Churu) करने की खबर के बाद कुछ समय के लिए शहर का माहौल गरमा गया. लोगों ने प्रदर्शन किया. एहतियात के तौर पर पुलिस ने कोतवाली थाने के साथ ही सदर, छापर, बीदासर और सांडवा थाने का जाप्ता तैनात किया. वहीं, पुलिस उपाधीक्षक रामप्रताप विश्नोई व सीआई सत्येन्द्र कुमार की सुझबुझ से समय रहते सम्भाल लिया गया.
युवक हिमांशु के साथ मारपीट होने की घटना की जानकारी मिलने पर विहीप व बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने घंटाघर पर प्रदर्शन किया. साथ ही स्टेशन रोड व अगुणा बाजार की ओर बाइकें खड़ी करके एवं बैरीकेड लगाकर रास्ता बंद कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की. साथ ही धरनास्थल पर हनुमान चालीसा का पाठ किया. इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक रामप्रताप विश्नोई, कोतवाली सीआई सत्येन्द्र कुमार के नेतृत्व में कोतवाली, सदर, छापर, बीदासर और साण्डवा थाने का पुलिस जाप्ता एहतियात के तौर पर तैनात रहा. वृताधिकारी रामप्रताप विश्नोइ ने प्रदर्शनकारियों के साथ वार्ता की और उच्चाधिकारियों के साथ वार्ता के लिए सदर थाना चलने का आग्रह किया. जिस पर सभी प्रदर्शनकारी सदर थाने पहुंचे, जहां अतिरिक्त जिला कलेक्टर भागीरथ साख, एएसपी जगदीश प्रसाद बोहरा के साथ हुई वार्ता में घायल युवक की मां एवं भाई के साथ उपस्थितजनों ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की अपनी मांग को दोहराया.
एएसपी जगदीश प्रसाद बोहरा ने जल्द व उचित कार्रवाई करने का आश्वासन (Police Statement in Sujangarh Case) दिया. जिसके पश्चात सभी वहां से रवाना हुए. इस संबंध में पीड़ित युवक ने आरोपियों समेत 8-10 अन्य के खिलाफ मारपीट, सोने की चैन व मोबाइल छीन कर ले जाने की रिपोर्ट थाने पर दी है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रिपोर्ट पेश हुई है. इसे दर्ज करके कठोर कार्रवाई करेंगे.