चूरू. प्रदेश का पहला ए क्लास ट्रैक चूरू में बनकर तैयार हो गया है. जिला खेल स्टेडियम में इंटरनेशनल लेवल का 400 मीटर का सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक लगभग बन के तैयार हो गया है. मलेशिया की टीम ने इसकी मार्किंग का काम पूरा कर दिया है. मार्किंग के बाद ट्रैक पूरे लुक में नजर आ रहा है. मार्किंग के बाद अब फ्रांस की टीम इसे सर्टिफिकेट देगी.
जिला खेल अधिकारी ईश्वर सिंह लांबा ने बताया की ट्रैक की मार्किंग का काम पूरा हो गया है. यह ट्रैक राजस्थान का पहला ए क्लास का ट्रैक होगा. यहां पर खिलाड़ियों को ओलंपिक जैसी अंतरराष्ट्रीय सुविधाएं मिलेगी. स्टेट लेवल और नेशनल लेवल के प्लेयर यहां बिना कोई शुल्क दिए प्रैक्टिस कर सकेंगे. अन्य खिलाड़ियों के लिए नाम मात्र का शुल्क रखा जाएगा. ट्रैक के बीच में 105 मीटर लंबा और 17 मीटर चौड़ा मैदान है. यहां फुटबाल के मैच हो सकेंगे.
बता दें कि करीब 7 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किये गए इस सिंथेटिक ट्रैक में निर्माण सामग्री यूके से आयोजित की गई है. ओलंपिक लेवल का 8 लाइन का 400 मीटर के सिंथेटिक ट्रैक का काम पूरा हो गया है. ट्रैक पर लंबी कूद, ऊंची कूद, डिस्कस थ्रो, हैमर थ्रो, ट्रिपल जंप, शॉटपुट, जैवलिन थ्रो और फुटबॉल के ग्राउंड बनेंगे. इन सभी गेम्स के सर्किल बनेंगे. ट्रैक की मार्किंग का काम कर रहे मलेशिया के सर्वेयर केके लो ने बताया कि मार्किंग का काम पूरा हो गया है. यह क्लास का सिंथेटिक ट्रैक है. इसमें बेहतर निर्माण सामग्री का काम ली गई है.