चूरू. जिले में कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मामला सामने आया है. चूरू के अग्रसेन नगर में रहने वाला एक युवक एक दिन पहले ही यूएसए से आया है. दिल्ली एयरपोर्ट पर उसकी स्क्रीनिंग भी हुई, जिसमें उसे नॉर्मल पाया गया. वहीं शनिवार को सर्दी-जुखाम होने पर देर शाम जिला मुख्यालय स्थित डीबी राजकीय अस्पताल में युवक ने आपातकालीन इकाई में दिखाया.
अस्पताल प्रबंधन ने एहतियात के तौर पर प्रारंभिक जांच के बाद कोरोना वायरस आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया. मरीज को अभी कोरोना वायरस का संदिग्ध माना गया है. संदिग्ध पाए जाने की सूचना पर अस्पताल प्रबंधन अलर्ट हो गए है. डीबी अस्पताल के अधीक्षक गोगाराम दानोदिया भी अस्पताल पहुंचे है.
पढ़ें: कोरोना को लेकर केंद्र सरकार ने समय रहते उठाए कदमः गजेंद्र सिंह शेखावत
वहीं इससे पहले जिले के ही एक युवक को भी कोरोना वायरस का संदिग्ध माना गया था. उस समय भी जिला कलेक्टर संदेश नायक के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग तुरंत हरकत में आया था. युवक इटली रहता था और कुछ दिन पहले ही चूरू लौटा था.
स्वास्थ्य विभाग है अलर्ट...
कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग काफी अलर्ट है. वीडियो कॉन्फ्रेंस व कार्यशाला के जरिए एक तरफ स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ आम लोगो को जागरुक किया जा रहा है.