ETV Bharat / state

चांद बास में चला नगर परिषद का पीला पंजा, हटाए गए 4 अवैध निर्माण

नगर परिषद ने गुरुवार को सुजानगढ़ कस्बे में चांद बास स्थित बालोदिया कालोनी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. इस दौरान दस्ते ने कार्रवाई करते हुए चार अवैध निर्णाणों को ध्वस्त किया.

राजस्थान न्यूज, चूरु न्यूज, sujanagarh news, rajasthan news
नगर परिषद ने चांद बास में हटाया अतिक्रमण
author img

By

Published : Feb 27, 2020, 12:09 PM IST

सुजानगढ़ (चूरु). नगर परिषद द्वारा गुरुवार सुबह पूरे लाव लश्कर के साथ चांद बास स्थित बालोदिया कालोनी में एक के बाद एक चार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से लोगों में हड़कप मच गया और मौके पर मोहल्लेवासी एकत्रित हो गये.

नगर परिषद ने चांद बास में हटाया अतिक्रमण

सफाई निरीक्षक कलजीत सिंह ने बताया कि अतिक्रमण की शिकायत पर नगर परिषद आयुक्त बसन्त कुमार सैनी के आदेशों का पालन करते हुए गुरुवार को यह कार्रवाई की गई. जिसमें चार अतिक्रमण ध्वस्त किए गए. सफाई निरीक्षक मुन्नालाल मीणा ने बताया कि नयूम, समसुद, साहिद हुसैन व मैना पत्नी फकीर मोहम्मद निवासी वार्ड नं. 7 बालोदिया कॉलोनी, चांद बास के खिलाफ रास्ते में छज्जा व सीढ़ियां निकालने की शिकायत की गई थी.

पढ़ें: चूरूः झोलाछाप डॉक्टर पर कार्रवाई करने पहुंची टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला

जिस पर आयुक्त के आदेशों का पालन करते हुए 100 सफाई कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचकर जे.सी.बी. की सहायता से अतिक्रमण को हटाया गया. मौके से निर्माण में काम आने वाले बल्ली फाटके भी जब्त कर लिए गये हैं. शिकायतकर्ता ने शिकायत में बताया था कि 12 फीट रास्ते पर मोहल्ले के कुछ लोगों ने अतिक्रण कर रखा है.

यह भी पढ़ें: सीकर गैस सिलेंडर हादसाः उचित मुआवजा नहीं मिलने पर गुस्साए लोग, शव को लेकर कलेक्टर निवास के सामने धरने पर बैठे

चांद बास ने 6 फीट ऊंचा, 34 फीट लम्बा व दो फीट चौड़ाई के छज्जा के साथ ही 10 फीट लम्बाई व दो फीट चौड़ाई की सीढियों का अवैद्य निर्माण पाया गया. शिकायत में यह भी बताया गया था कि 23 फरवरी को शिकायतकर्ता द्वारा अवैद्य निर्माण करने के लिए मना करने पर अतिक्रमियों द्वारा धमकी भी दी गई थी.

सुजानगढ़ (चूरु). नगर परिषद द्वारा गुरुवार सुबह पूरे लाव लश्कर के साथ चांद बास स्थित बालोदिया कालोनी में एक के बाद एक चार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से लोगों में हड़कप मच गया और मौके पर मोहल्लेवासी एकत्रित हो गये.

नगर परिषद ने चांद बास में हटाया अतिक्रमण

सफाई निरीक्षक कलजीत सिंह ने बताया कि अतिक्रमण की शिकायत पर नगर परिषद आयुक्त बसन्त कुमार सैनी के आदेशों का पालन करते हुए गुरुवार को यह कार्रवाई की गई. जिसमें चार अतिक्रमण ध्वस्त किए गए. सफाई निरीक्षक मुन्नालाल मीणा ने बताया कि नयूम, समसुद, साहिद हुसैन व मैना पत्नी फकीर मोहम्मद निवासी वार्ड नं. 7 बालोदिया कॉलोनी, चांद बास के खिलाफ रास्ते में छज्जा व सीढ़ियां निकालने की शिकायत की गई थी.

पढ़ें: चूरूः झोलाछाप डॉक्टर पर कार्रवाई करने पहुंची टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला

जिस पर आयुक्त के आदेशों का पालन करते हुए 100 सफाई कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचकर जे.सी.बी. की सहायता से अतिक्रमण को हटाया गया. मौके से निर्माण में काम आने वाले बल्ली फाटके भी जब्त कर लिए गये हैं. शिकायतकर्ता ने शिकायत में बताया था कि 12 फीट रास्ते पर मोहल्ले के कुछ लोगों ने अतिक्रण कर रखा है.

यह भी पढ़ें: सीकर गैस सिलेंडर हादसाः उचित मुआवजा नहीं मिलने पर गुस्साए लोग, शव को लेकर कलेक्टर निवास के सामने धरने पर बैठे

चांद बास ने 6 फीट ऊंचा, 34 फीट लम्बा व दो फीट चौड़ाई के छज्जा के साथ ही 10 फीट लम्बाई व दो फीट चौड़ाई की सीढियों का अवैद्य निर्माण पाया गया. शिकायत में यह भी बताया गया था कि 23 फरवरी को शिकायतकर्ता द्वारा अवैद्य निर्माण करने के लिए मना करने पर अतिक्रमियों द्वारा धमकी भी दी गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.