चूरू. जिले की तारानगर तहसील में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव परिजनों को सौंप दिया, जबकि मौत से पहले युवक की और से लिखा गया कथित सुसाइड नोट भी सामने आया है. हालांकि पुलिस अधिकारियों की ओर से इस संबंध में जानकारी नहीं होने की बात कही जा रही है.
जानकारी के अनुसार तारानगर के मोहल्ला देगावास निवासी महेश का शव घर के पास स्थित नोहरे में लटकता हुआ मिला. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, लेकिन उससे पहले ही शव लोगों ने उतार लिया था. बाद में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया.
यह लिखा था सुसाइड नोट में
युवक की मौत के बाद लिखा सुसाइड नोट वायरल हुआ, जिसमें उसने बताया कि तीन महीने पहले उसने मकान बनाने के लिए एक व्यक्ति को 4 लाख रुपए कुछ लोगों के सामने दिए थे. रुपए लेने के बाद भी मकान सही नहीं बनने पर ठेकेदार को ठीक करने के लिए कहा तो उसने इनकार कर दिया और उससे झगड़ा करने लग गया. सुसाइड नोट में महेश कुमार सदा-सदा के लिए मकान छोड़कर चला गया. वहीं मकान बनाने वाले को थाने में पकड़ाने की भी इस सुसाइड नोट में बात लिखी गई है.
पढ़ें- भरतपुर: कामां में विवाहिता की लाठी और डंडों से पीट-पीटकर हत्या, मामला दर्ज
थानाधिकारी नहीं गंभीर
वहीं जब ईटीवी भारत ने इस मामले में तारानगर थानाधिकारी गोविंदराम से बात करना चाहा तो उन्होंने यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया कि वह मौके पर नहीं गए थे. पूरे मामले में सवाल यह खड़ा होता है कि आखिरकार एक थानाधिकारी कैसे इतने गम्भीर मसले पर भी यह कह सकते हैं कि मामला उनकी जानकारी में नहीं है. पूरे मामले में हैरानी की बात तो यह है कि जब फंदे से लटके मिले शव के पास नोहरे के गेट पर चिपकाया गया सुसाइड नोट मिला है और उसमें साफतौर पर लिखा गया है कि उसकी मौत के बाद इस युवक को थाने पकड़ा देना और युवक के पास से मिले सुसाइड नोट में अपने पैसे देने के सबूत के तौर पर सुसाइड नोट में कुछ लोगों के नाम भी लिखे हैं.