सुजानगढ़ (चूरू). सुजानगढ़ के गांव बडाबर की रोही में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद फांसी लगा कर आत्महत्या (suicide after wife murder in sujangarh) कर ली. रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. दम्पती अपने 4 बच्चों के साथ अलग ढाणी बना कर रहता था.
सरपंच प्रतिनिधि अजीतसिंह और मृतका के भाई शिशपाल सिंह के अनुसार जीवणराम मेघवाल अपने खेत में झोपड़ी बना कर रहता था. उसी खेत में उसका 44 साल का बेटा भागूराम अलग झोपड़ी बना कर रहता था. बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात में करीब दो-ढाई बजे भागुराम ने कुल्हाड़ी के वार से अपनी पत्नी विमला (उम्र 42 वर्ष) की हत्या कर दी.
पढ़ें-Rape Case in Churu: विवाहिता के साथ दुष्कर्म, जेठ के लड़के पर आरोप
शिशुपाल के मुताबिक उस समय उसकी10 साल की बेटी प्रियंका ने पूरी घटना देख ली. डरी सहमी बच्ची ने अपने पिता को मां की हत्या करने के बाद भागते हुए देखा और दौड़ कर पास की झोपड़ी में सो रहे अपने दादा-दादी को जा कर बताया.
जीवणराम ने ग्रामीणों के साथ मिल कर भागूराम की तलाश की लेकिन रात के अंधेरे में वो नहीं मिला. उसके बाद सदर थाना पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद थाने से सब इंस्पेक्टर नारायण राम, एएसआई तनसुखराम नैण, हैड कांस्टेबल जगदीश कुमार मय जाब्ते के मौके पर पंहुचे. भागूराम की फिर से तलाश की गई लेकिन वो अंधेरे की वजह से नहीं मिला. उजाला हुआ तो वो खेत में ही खेजड़ी के पेड़ से लटका हुआ दिखा.
जिसके बाद शव को पेड़ से उतरवाया गया. पुलिस ने दोनों के शव (suicide after wife murder in sujangarh) को अपने कब्जे में ले सुजानगढ़ के राजकीय बगड़िया अस्पताल ले आई.यहीं पर दोनों का पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया.
पुलिस के मुताबिक भागुराम को शराब की लत थी (Sharabi pati ne patni ko mara) और वो आए दिन अपनी पत्नी से झगड़ता रहता था. बुधवार देर रात भी दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद उसने पत्नी को मौत के घाट उतार अपनी जिन्दगी भी खत्म कर ली.