ETV Bharat / state

छात्र संघ चुनाव 2019: चूरू के लोहिया पीजी कॉलेज में NSUI के देवव्रत मोगा बने छात्र संघ अध्यक्ष - churu news in hindi

चूरू जिले के राजकीय लोहिया पीजी महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए NSUI के देवव्रत मोगा ने जीत दर्ज की. वहीं उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी और महासचिव पर डीएएसएफआई ने जीत दर्ज की. संयुक्त सचिव पद पर निर्दलीय प्रत्याशी योगेश सहारण ने 19 वोटों से जीत दर्ज की है.

छात्र संघ चुनाव 2019, Student Union Election 2019
author img

By

Published : Aug 28, 2019, 5:54 PM IST

चूरू. जिले के राजकीय लोहिया पीजी महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए NSUI के देवव्रत मोगा ने जीत दर्ज की. मोगा ने डीएएसएफआई के हरीश मेघवाल को 762 वोट से हराया. मोगा को 1711 और मेघवाल को 949 मत मिले जबकि एबीवीपी की प्रियंका कस्वा तीसरे स्थान पर रही. प्रियंका को कुल 926 मत मिले.

चूरू में NSUI के देवव्रत मोगा बने छात्र संघ अध्यक्ष

NSUI प्रत्याशियों की जीत के समीकरण:
NSUI की जीत के कई कारण है. NSUI के कार्यकर्ताओं का एकजुट रहना रहा, वहीं NSUI में इस बार बड़ी भितरघात का खतरा भी नहीं था. जबकि एबीवीपी लगातार छात्रा कार्यकर्ताओं को मौका दे रही थी. इस बार लड़कियों के वोट भी कम पड़े. पिछले कई चुनावों में एबीवीपी एससी वर्ग की छात्रा कार्यकर्ता को टिकट दे रहीं थी, जबकि इस बार ओबीसी वर्ग को टिकट दिया गया, ऐसे में एससी के वोट डीएएसएफआई के हरीश मेघवाल की ओर खिसक गए.

स्टूडेंट्स ने सबको खुश किया:
लोहिया कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव के परिणाम ने साबित कर दिया कि कॉलेज के मतदाताओं ने सबको खुश कर दिया. चार पदों पर अलग-अलग पार्टी के केंडिडेट को जीत दिलवाई. अध्यक्ष एनएसयूआई का, उपाध्यक्ष एबीवीपी का, महासचिव डीएएसएफआई का और संयुक्त सचिव निर्दलीय प्रत्याशी का विजयी रहा.

लोहिया कॉलेज ये हैं छात्रसंघ के नए चेहरे:

  • अध्यक्ष- देवव्रत मोगा- एनएसयूआई
  • उपाध्यक्ष- मदन पंवार- एबीवीपी
  • महासचिव-आसिब खान- डीएएसएफआई
  • संयुक्त सचिव- योगेश सहारण

सबसे बड़ी जीत अध्यक्ष की तो छोटी सयुंक्त सचिव की:
लोहिया कॉलेज में सबसे बड़ी जीत अध्यक्ष की रही. एनएसयूआई के देवव्रत मोगा ने डीएएसएफआई के हरीश कुमार को 762 मतों से हराया. मोगा को जहां 1711 मत मिले वहीं हरीश कुमार को 949 मत मिले. सबसे कड़ी टक्कर संयुक्त सचिव पद के लिए रही. इसमें योगेश सहारण ने राहुल इन्दोरिया को 19 मतों से हराया. सहारण को 739 तो इन्दोरिया को 720 मत मिले.

ये भी पढ़ें: वरिष्ठ अधिवक्ता के अंतिम संस्कार में शामिल होकर जयपुर लौटे मुख्यमंत्री

राजकीय लोहिया पीजी महाविद्यालय के नव निर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष देवव्रत मोगा ने कहा है कि कॉलेज में सर्वांगीण विकास कार्य करवाए जाएंगे और शैक्षणिक माहौल बनाने की कोशिश की जाएगी.

चूरू. जिले के राजकीय लोहिया पीजी महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए NSUI के देवव्रत मोगा ने जीत दर्ज की. मोगा ने डीएएसएफआई के हरीश मेघवाल को 762 वोट से हराया. मोगा को 1711 और मेघवाल को 949 मत मिले जबकि एबीवीपी की प्रियंका कस्वा तीसरे स्थान पर रही. प्रियंका को कुल 926 मत मिले.

चूरू में NSUI के देवव्रत मोगा बने छात्र संघ अध्यक्ष

NSUI प्रत्याशियों की जीत के समीकरण:
NSUI की जीत के कई कारण है. NSUI के कार्यकर्ताओं का एकजुट रहना रहा, वहीं NSUI में इस बार बड़ी भितरघात का खतरा भी नहीं था. जबकि एबीवीपी लगातार छात्रा कार्यकर्ताओं को मौका दे रही थी. इस बार लड़कियों के वोट भी कम पड़े. पिछले कई चुनावों में एबीवीपी एससी वर्ग की छात्रा कार्यकर्ता को टिकट दे रहीं थी, जबकि इस बार ओबीसी वर्ग को टिकट दिया गया, ऐसे में एससी के वोट डीएएसएफआई के हरीश मेघवाल की ओर खिसक गए.

स्टूडेंट्स ने सबको खुश किया:
लोहिया कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव के परिणाम ने साबित कर दिया कि कॉलेज के मतदाताओं ने सबको खुश कर दिया. चार पदों पर अलग-अलग पार्टी के केंडिडेट को जीत दिलवाई. अध्यक्ष एनएसयूआई का, उपाध्यक्ष एबीवीपी का, महासचिव डीएएसएफआई का और संयुक्त सचिव निर्दलीय प्रत्याशी का विजयी रहा.

लोहिया कॉलेज ये हैं छात्रसंघ के नए चेहरे:

  • अध्यक्ष- देवव्रत मोगा- एनएसयूआई
  • उपाध्यक्ष- मदन पंवार- एबीवीपी
  • महासचिव-आसिब खान- डीएएसएफआई
  • संयुक्त सचिव- योगेश सहारण

सबसे बड़ी जीत अध्यक्ष की तो छोटी सयुंक्त सचिव की:
लोहिया कॉलेज में सबसे बड़ी जीत अध्यक्ष की रही. एनएसयूआई के देवव्रत मोगा ने डीएएसएफआई के हरीश कुमार को 762 मतों से हराया. मोगा को जहां 1711 मत मिले वहीं हरीश कुमार को 949 मत मिले. सबसे कड़ी टक्कर संयुक्त सचिव पद के लिए रही. इसमें योगेश सहारण ने राहुल इन्दोरिया को 19 मतों से हराया. सहारण को 739 तो इन्दोरिया को 720 मत मिले.

ये भी पढ़ें: वरिष्ठ अधिवक्ता के अंतिम संस्कार में शामिल होकर जयपुर लौटे मुख्यमंत्री

राजकीय लोहिया पीजी महाविद्यालय के नव निर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष देवव्रत मोगा ने कहा है कि कॉलेज में सर्वांगीण विकास कार्य करवाए जाएंगे और शैक्षणिक माहौल बनाने की कोशिश की जाएगी.

Intro:चूरू। राजकीय लोहिया पीजी महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए एनएसयूआई के देवव्रत मोगा ने जीत दर्ज की। मोगा ने डीएएसएफआई के हरीश मेघवाल को 762 वोट से हराया। मोगा को 1711 व मेघवाल को 949 मत मिले जबकि एबीवीपी की प्रियंका कस्वा तीसरे स्थान पर रही। प्रियंका को 926 मत मिले।
उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के मदन पंवार ने 541, महासचिव पर डीएएसएफआई के आसिब खान 488 व संयुक्त सचिव पद पर निर्दलीय योगेश सहारण 19 वोट से जीते।


Body:एनएसयूआई की जीत के बड़े कारण
एनएसयूआई की जीत के कई कारण है। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं का एकजुट रहना रहा, वही एनएसयूआई में इस बार बड़ी भितरघात का खतरा भी नहीं था। जबकि एबीवीपी लगातार छात्रा कार्यकर्ताओं को मौका दे रही थी। जबकि इस बार लड़कियों के वोट भी कम पोल हुए। पिछले कई चुनावों में एबीवीपी एससी वर्ग की छात्रा कार्यकर्ता को टिकट दे रहीं थी जबकि इस बार ओबीसी वर्ग को टिकट दिया गया। ऐसे में एससी के वोट डीएएसएफआई के हरीश मेघवाल की ओर खिसक गए।
:स्टूडेंट्स ने सबको खुश किया
लोहिया कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव के परिणाम ने साबित कर दिया कि कॉलेज के मतदाताओं ने सबको खुश कर दिया। चार पदों पर अलग-अलग पार्टी के केंडिडेट को जीत दिलवाई। अध्यक्ष एनएसयूआई का, उपाध्यक्ष एबीवीपी का, महासचिव डीएएसएफआई का व संयुक्त सचिव निर्दलीय प्रत्याशी विजयी रहा।



Conclusion:लोहिया कॉलेज का नया छात्रसंघ अध्यक्ष
अध्यक्ष- देवव्रत मोगा-एनएसयूआई
उपाध्यक्ष- मदन पंवार- एबीवीपी
महासचिव-आसिब खान-डीएएसएफआई
संयुक्त सचिव- योगेश सहारण
:सबसे बड़ी जीत अध्यक्ष की तो छोटी सयुंक्त सचिव की
लोहिया कॉलेज में सबसे बड़ी जीत अध्यक्ष की रही। एनएसयूआई के देवव्रत मोगा ने डीएएसएफआई के हरीश कुमार को 762 मतों से हराया। मोगा को जहां 1711 मत मिले वहीं हरीश कुमार को 949 मत मिले। सबसे कड़ी टक्कर संयुक्त सचिव पद के लिए रही। इसमें योगेश सहारण ने राहुल इन्दोरिया को 19 मतों से हराया। सहारण को 739 तो इन्दोरिया को 720 मत मिले।
बाइट: एक: देवव्रत मोगा, अध्यक्ष, लोहिया कॉलेज
राजकीय लोहिया पीजी महाविद्यालय के नव निर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष देवव्रत मोगा ने कहा है कि कॉलेज में सर्वांगीण विकास कार्य करवाए जाएंगे और शैक्षणिक माहौल बनाने की कोशिश की जाएगी।
बाइट: दो- दिलीप सिंह पूनिया, प्रिंसिपल, लोहिया कॉलेज चूरू
राजकीय लोहिया कॉलेज के प्रिंसिपल दिलीप सिंह पूनिया कहना है कि चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न होने के बाद में आज मतगणना में एनएसयूआई के देवव्रत मोगा ने अध्यक्ष पद के लिए जीत दर्ज की है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.