चूरू. राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के बेनर तले जिला कलक्ट्रेट के आगे 19 अगस्त से चल रहा अनिश्चितकालीन धरना अनवरत जारी है.
जिला कलेक्ट्रेट परिसर के सामने शिक्षक संघ शेखावत ने 6 डी परिवेदना के निस्तारण में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए 19 अगस्त से अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया था. अनिश्चितकालीन धरने के 14 वे दिन शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट परिसर के सामने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. 6 डी परिवेदना के निस्तारण की मांग को लेकर धरने पर बैठे इन शिक्षकों का कहना है कि साल 2018 में पहली बार 6 डी हुई थी तभी से विभाग के की ओर से इसमें अनियमितताएं की गई है जो आज भी जारी है.
धरने पर बैठे शिक्षक ने बताया कि एक सूत्री मांग पत्र को लेकर हम धरने पर बैठे हैं. सेटअप परिवर्तन में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ने मनमर्जी तरीके से शिक्षकों को ब्लॉक में पद रिक्त होते हुए भी विधवा, एकल महिलाओं को भी नहीं बक्शा गया और दूर दराज के क्षेत्रों में उन्हें नियुक्ति दे दी.