रतनगढ़ (चूरू). नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के चलते देश में चल रहे लॉकडाउन के दौरान नगर पालिका रतनगढ़ पूरी तरह से सतर्कता बरत रही है. पालिका अध्यक्ष इंद्रकुमार ने जानकारी दी है कि लॉकडाउन के दौरान पालिका की ओर से पूरे शहर में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि हाइपोक्लोराइट के छिड़काव के लिए पालिका में कार्यरत फायरमैन को सम्मिलित करते हुए तीन टीमें बनाई गई हैं, जो लॉकडाउन के दौरान हॉस्पिटल, सरकारी कार्यालय, बैंक और एटीएम सहित हाइवे पर स्थित पैट्रोल पम्प आदि पर छिड़काव का कार्य कर रहे हैं.
पढ़ें- कोरोना योद्धा को सम्मान: डूंगरपुर में सफाई कर्मियों का दिल खोलकर हो रहा स्वागत, हर कोई जता रहा आभार
अधिशासी अधिकारी भगवान सिंह राठौड़ ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान नगर पालिका सफाई कर्मचारियों की ओर से पालिका क्षेत्र में पूर्ववत ही सफाई कार्य किया जा रहा है. घर-घर कचरा संग्रहण वाहन भी अपने कार्य को पूर्ववत ही संपादित कर रहे हैं. अधिशाषी अधिकारी राठौड़ ने बताया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए कोरोना वायरस के संदर्भ में सावधानी बरतते हुए गिनाणी सहित गंदे पानी का ठहराव वाले स्थानों पर मेला थियोन कैमिकल की फॉगिंग करवाने का कार्य भी शुरू किया जाएगा.