ETV Bharat / state

टैक्सी ड्राइवर के बेटे ने सेकेंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा में हासिल किया पहला स्थान - Churu news

चूरू में रहने वाले अलतीफ खान ने इस बार आरपीएससी की उर्दू विषय सेकेंड ग्रेड टीचर परीक्षा में राजस्थान टॉप किया है. अलतीफ अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने पिता को देते हैं. जो कि पेशे से एक टैक्सी ड्राइवर हैं.

टैक्सी ड्राइवर के बेटे ने किया टॉप, Taxi driver's son tops
टैक्सी ड्राइवर के बेटे ने किया टॉप
author img

By

Published : Feb 12, 2020, 11:12 AM IST

चूरू. सफलता सुविधाओं की मोहताज नहीं होती, परिस्थितियां आपके विपरीत हो तो भी आप सक्सेस हो सकते हैं. बस जरूरत है लगन, मेहनत और लक्ष्य पर लगातार निगाह रखने की. इस बात को सच साबित किया है चूरू के वार्ड 12 के अलतीफ खान ने. जिन्होंने हाल ही में आरपीएससी की उर्दू विषय सेकेंड ग्रेड टीचर परीक्षा में राजस्थान टॉप किया है.

टैक्सी ड्राइवर के बेटे ने किया राजस्थान टॉप

अलतीफ ने बताया कि इससे पहले भी वे महज 12 अंकों से असफल हो गए थे. लेकिन फिर भी निराश नहीं हुए और इस बार राजस्थान में पहला स्थान प्राप्त किया. इनकी सफलता के पीछे सबसे बड़ा हाथ इनके पिता रफीक का है. रफीक खान एक टैक्सी ड्राइवर हैं. जो खुद किन्हीं परिस्थितियों के कारण पढ़ नहीं सके. लेकिन तय किया कि बेटे को कामयाब बनाऊंगा.

पढ़ें: चूरूः अवैध हथियार, शराब तस्करी और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के एसपी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

रफीक ने बेटे की पढ़ाई के लिए लोगों से पैसे भी उधार लिए. लेकिन आज वे खुश हैं कि उनका बेटा सफल है. अलतीफ ने बताया कि वे रोज चार से पांच घंटे पढ़ाई करते थे. पिछली बार 12 नंबर से रह गए थे. लेकिन फिर मन में ठाना और लगातार पढ़ाई की. जिसके बाद आज यह रिजल्ट आया है.

बता दें कि अलतीफ खान ने 12वीं तक की पढ़ाई चुरू जिला मुख्यालय के राजकीय बागला उच्च माध्यमिक विद्यालय से की है. अलतीफ इस स्कूल के दूसरे विद्यार्थी हैं, जिन्होंने राजस्थान टॉप किया है. इससे पहले वर्ष 2014 में अजमत रजा ने भी राजस्थान टॉप किया था. शमशाद अली कहते है कि उन्होंने खुद भी वर्ष 2013 में व्याख्याता भर्ती परीक्षा में ओबीसी वर्ग में राजस्थान में पहला स्थान प्राप्त किया था.

चूरू. सफलता सुविधाओं की मोहताज नहीं होती, परिस्थितियां आपके विपरीत हो तो भी आप सक्सेस हो सकते हैं. बस जरूरत है लगन, मेहनत और लक्ष्य पर लगातार निगाह रखने की. इस बात को सच साबित किया है चूरू के वार्ड 12 के अलतीफ खान ने. जिन्होंने हाल ही में आरपीएससी की उर्दू विषय सेकेंड ग्रेड टीचर परीक्षा में राजस्थान टॉप किया है.

टैक्सी ड्राइवर के बेटे ने किया राजस्थान टॉप

अलतीफ ने बताया कि इससे पहले भी वे महज 12 अंकों से असफल हो गए थे. लेकिन फिर भी निराश नहीं हुए और इस बार राजस्थान में पहला स्थान प्राप्त किया. इनकी सफलता के पीछे सबसे बड़ा हाथ इनके पिता रफीक का है. रफीक खान एक टैक्सी ड्राइवर हैं. जो खुद किन्हीं परिस्थितियों के कारण पढ़ नहीं सके. लेकिन तय किया कि बेटे को कामयाब बनाऊंगा.

पढ़ें: चूरूः अवैध हथियार, शराब तस्करी और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के एसपी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

रफीक ने बेटे की पढ़ाई के लिए लोगों से पैसे भी उधार लिए. लेकिन आज वे खुश हैं कि उनका बेटा सफल है. अलतीफ ने बताया कि वे रोज चार से पांच घंटे पढ़ाई करते थे. पिछली बार 12 नंबर से रह गए थे. लेकिन फिर मन में ठाना और लगातार पढ़ाई की. जिसके बाद आज यह रिजल्ट आया है.

बता दें कि अलतीफ खान ने 12वीं तक की पढ़ाई चुरू जिला मुख्यालय के राजकीय बागला उच्च माध्यमिक विद्यालय से की है. अलतीफ इस स्कूल के दूसरे विद्यार्थी हैं, जिन्होंने राजस्थान टॉप किया है. इससे पहले वर्ष 2014 में अजमत रजा ने भी राजस्थान टॉप किया था. शमशाद अली कहते है कि उन्होंने खुद भी वर्ष 2013 में व्याख्याता भर्ती परीक्षा में ओबीसी वर्ग में राजस्थान में पहला स्थान प्राप्त किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.