चूरू. भीषण गर्मी ने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए (Severe heat wave continues in Churu) हैं. इस सीजन का अब तक का सबसे गर्म दिन रविवार का रहा. रविवार को चूरू में अधिकतम तापमान 46.0 डिग्री दर्ज किया गया.
चूरू में भीषण गर्मी का दौर जारी है. यहां रविवार को रवि के तीखे तेवरों के बीच पारा चढ़कर 46 डिग्री पहुंच गया. दिनभर लू के थपेडों की वजह से लोग घरों के अंदर रहने को मजबूर हुए तो वहीं सडकों पर सन्नाटा पसरा रहा. गर्मी को देखते हुए न केवल स्कूलों के समय में परिवर्तन किया जा चुका है. बल्कि अब आंगनबाडी केन्द्रों का समय भी चेंज कर दिया गया है. 1 मई से आंगनबाड़ी केन्द्रों का समय सुबह 7 बजे से 11 बजे तक कर दिया गया है.
पढ़े: Rajasthan Weather Update: गर्मी का सितम जारी, कई जिलों में 'लू' का अलर्ट
रविवार सुबह की शुरुआत 33 डिग्री तापमान से हुई. 11 बजे ही पारा 42 डिग्री पार कर गया. दोपहर ढाई बजे यहां तापमान 45.8 डिग्री पहुंच गया. मौसम विभाग ने यहां रविवार को अधिकतम तापमान 46.0 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री दर्ज किया है. मौसम विभाग ने 2 मई को सिवियर हीट वेव चलने की सम्भावना जताई है. वहीं, 3 मई को 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी चलने और बारिश की सम्भावना जताई गयी है.