चूरू. जिले में भाजपा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को 14 से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह के रूप में मनाएगी. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को है. सेवा सप्ताह के दौरान सेवा और स्वच्छता से जुड़े कई कार्यक्रम होंगे. इस अभियान की शुरुआत 14 सितंबर को राजगढ़ में सांसद राहुल कस्वा के कर कमलों से होगा.
बता दें कि इस मौके पर जहां वृक्षारोपण होगा, वहीं दिव्यांग जनों को सहायता सामग्री वितरित की जाएगी. साथ ही 20 सितंबर को इस सेवा सप्ताह का समापन होगा. इस दिन ग्रामीण क्षेत्र में जिला परिषद और पंचायत समिति के भाजपा से जुड़े जनप्रतिनिधि जलाशयों की स्वच्छता, वृक्षारोपण सहित सिंगल यूज़ प्लास्टिक के विरोध में लोगों को जागरूक करेंगे.
पढ़ें- भीलवाड़ा: महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को लेकर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक
यह कार्यक्रम होंगे
- 14 सितंबर को पहले दिन राजगढ़ में वृक्षारोपण और दिव्यांग जनों को सहायता सामग्री वितरित की जाएगी.
- 15 सितंबर को भाजपा के पार्षद स्वच्छता वृक्षारोपण और सिंगल यूज़ प्लास्टिक के विरोध में अभियान चलाएंगे.
- 16 सितंबर को युवा मोर्चा और महिला मोर्चा ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित करेंगे. वहीं गौशाला में गायों की सेवा की जाएगी.
- 17 सितंबर को पार्टी का सामूहिक कार्यक्रम होगा. इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी मनाया जाएगा. वहीं अस्पताल, वृद्ध आश्रम और अनाथालयों में फल वितरण के साथ सेवा कार्य किए जाएंगे.
- 18 सितंबर को भाजपा एससी और एसटी मोर्चा के कार्यकर्ता सेवा बस्ती में जाकर कामगार महिलाओं और पुरुषों का सम्मान करेंगे.
- 19 सितंबर को किसान मोर्चा, ओबीसी मोर्चा और अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से जल संरक्षण का सामूहिक संकल्प अभियान किया जाएगा.
- 20 सितंबर को ग्रामीण क्षेत्र में भाजपा से जुड़े जिला परिषद और पंचायत समिति के जनप्रतिनिधि सिंगल यूज़ प्लास्टिक के विरोध में जन जागरण करेंगे.
पढ़ें- भीलवाड़ा शहर में रिमझिम बारिश का दौर हुआ शुरू, लोगों को गर्मी से मिली राहत
भाजपा के जिला महामंत्री दौलत तंवर का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा. इस दिन दिव्यांग जनों को सेवा उपकरण वितरित किए जाएंगे. वहीं, अभियान का समापन 20 सितंबर को होगा. इस दिन जिला परिषद और पंचायत से जुड़े जनप्रतिनिधि सेवा कार्य करेंगे. इसी बीच 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस भी मनाया जाएगा.