चूरू. आकाशवाणी परिसर में शनिवार को उस वक्त सनसनी फैल गयी जब एक गार्ड का शव कुंड में तैरता हुआ (Security guard drowned in tank in Churu) मिला. सूचना पर आकाशवाणी के कर्मचारियों ने कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी.
पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद पानी के कुंड से शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए शव को राजकीय भर्तियां अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. मृतक की पहचान 60 वर्षीय बीरबल जाट के रूप में हुई है, जो आकाशवाणी में कांटेक्ट बेस पर लगा हुआ था. मृतक जिला मुख्यालय की मंगला कॉलोनी का निवासी बताया जा रहा है.
पढ़ें: करौली में मातम में बदला रंगोत्सव का त्यौहार, चंबल में दोस्तों के साथ नहाने आए युवक की डूबने से मौत
परिजनों ने बताया कि यह हादसा उस वक्त हुआ, जब बीरबल आकाशवाणी परिसर में बने पानी के कुंड से पानी निकाल रहा था. तब उसका पैर फिसल गया और वह पानी के कुंड में गिर गया. इससे बीरबल की मौत हो गई. बहरहाल कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. पता लगाने का प्रयास कर रही है कि गार्ड की मौत किन परिस्थितियों में हुई मृतक के शव का पोस्टमार्टम पुलिस परिजनों की उपस्थिति में रविवार को करवाएगी.