चूरू. जिले के प्रभारी सचिव नीरज के पवन ने शुक्रवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में बैठक ली. इस बैठक के दौरान प्रभारी सचिव ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, खेल, पीडब्ल्यूडी, जलदाय, ग्रामीण विकास, पशुपालन विभाग सहित कई विभागों में राज्य सरकार की चल रही योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली. प्रभारी सचिव ने बैठक में मौजूद संबंधित विभाग के अधिकारियों को योजनाओं के संचालन को लेकर निर्देश भी दिए. बैठक में जिला कलेक्टर संदेश नायक, पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, जिला परिषद के सीईओ रामस्वरूप चौहान, एडीएम नरेंद्र थोरी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.
अधिकारी बैठक को रूटीन नहीं समझे
बैठक के दौरान प्रभारी सचिव ने कहा कि अधिकारी इस बैठक को रूटीन की बैठक नहीं समझे. अब पीडब्ल्यूडी के अलावा किसी भी विभाग में बजट की भी कोई समस्या नहीं है. राज्य सरकार की ओर से जन कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिले, इसके लिए दिल से काम में जुट जाए.
पुलिस को मिले यह निर्देश
प्रभारी सचिव ने बैठक में पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम से कानून व्यवस्था की जानकारी ली. साथ ही उन्होंने एसपी से कहा कि महिला सुरक्षा संगठित अपराध और सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम पर फोकस करें और आमजन को बेहतरीन वातावरण मुहैया कराए.