चूरू. प्रचंड गर्मी और बढ़ते तापमान के बाद शुक्रवार को चूरू भीषण गर्मी से दहक उठा. आसमान से बरसते अंगारों के बीच यहां शुक्रवार का तापमान 47 डिग्री दर्ज किया गया, जो इस सीजन का अबतक का सबसे गर्म दिन माना जा रहा है.
तपती दोपहरी में जहां अंचल की सड़कें वीरान और सुनसान दिखाई पड़ी, तो लॉकडाउन के चलते लोगों ने घरों में ही दुबके रहना मुनासिब समझा. शुक्रवार को सुबह 11 बजे से ही अंचल में गर्म हवाओं का दौर शुरू हुआ, जो देर शाम तक जारी रहा. भट्टी बनी सड़कों पर चलने वाले लोगों ने बार-बार सूखते हलक को पानी पीकर बुझाया.
पढ़ेंः CM गहलोत का महत्वपूर्ण निर्णय, कृषक कल्याण शुल्क में दी बड़ी राहत
अंचल में शुक्रवार को भीषण गर्मी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि घरों की छतों पर जो पानी की टंकिया रखी है, उनमें पानी उबलने लगा. वहीं मौसम जानकारों की माने तो अंचल के लोगों को फिलहाल गर्मी से राहत मिलने के कोई आसार दिखाई नही दे रहे. तपती दोपहरी में सड़को पर तैनात पुलिस के जवान भी सड़क किनारे छाव तलाश खड़े होते नजर आए.