चूरू. कांग्रेस की राष्ट्रीय रैली को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बयान दिया है. पूनिया ने कहा कि रैली में सरकारी तंत्र का जमकर दुरुपयोग हुआ है. वहीं उन्होंने राहुल गांधी के जयपुर आने पर कहा कि अच्छा है राहुल गांधी जहां-जहां जाते हैं, वहां स्टार प्रचारक के रूप में भाजपा की मदद करते हैं. बीजेपी जीतती है और राहुल लोगों का अच्छा मनोरंजन भी करते हैं.
उन्होंने कहा कि यह वही राहुल गांधी है, जिन्होंने राजस्थान की रैलियों में 10 तक गिनती-गिनते ही 60 लाख किसानों के संपूर्ण कर्जा माफ करने की घोषणा की थी लेकिन आज भी राजस्थान के 60 लाख किसान 1 लाख 20 हजार करोड़ कर्ज माफी का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने भाजपा शासित राज्यों में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया लेकिन वह भूल जाते हैं कि नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो इस बात की तस्दीक करता है कि इस समय सर्वाधिक अपराध ग्रस्त राज्य राजस्थान है. उन्हें यह जवाब देना चाहिए कि राजस्थान की कानून व्यवस्था कब ठीक होगी. किसानों का कर्ज कब माफ होगा. उनके 70 सालों में 50 बरस तक सरकार रही. आज राजस्थान में भी 27.3 फीसदी बेरोजगारी दर है. राजस्थान के बहुत से छात्र समस्या समाधान के लिए आंदोलनरत हैं.
पूनिया ने राहुल से मांगे जवाब
पूनिया ने कहा कि वह प्रदेश सरकार को निर्देशित करें तो बेहतर होगा. वह महंगाई की बात जरूर करते हैं लेकिन इस देश और प्रदेश में महंगाई अराजकता, जातिवाद और भ्रष्टाचार की जनक कांग्रेस है. वह डीजल पेट्रोल के महंगाई के बाद करते हैं लेकिन राजस्थान में डीजल और पेट्रोल पर सर्वाधिक वैट है. जिसके कारण 10 रुपए अतिरिक्त राजस्थान की जनता को देने पड़ रहे हैं. वह भूल जाते हैं कि यूपीए की सरकार में 116% और डीजल पर 160 परसेंट की बढ़ोतरी हुई थी. सर्वाधिक महंगी अगर बिजली कहीं है तो वे राजस्थान में है. ऐसे प्रश्नों का जवाब राहुल गांधी को रैली में देना चाहिए.
यह भी पढ़ें. Sachin Pilot in Mehangai Hatao Rally: केंद्र सरकार की नीति और नियत दोनों खराब, अब जनता बदलाव चाहती है
कांग्रेस की रैली कोरोना विस्फोट का कारण ना बन जाए
वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि रैली में सरकारी तंत्र का जमकर दुरुपयोग किया गया है. मनरेगा मजदूर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को बुलाया गया लेकिन प्रश्न यह उठता है कि एक तरफ ओमिक्रॉन का खतरा है. यहां केरल और महाराष्ट्र के लोगों को बुलाकर संक्रमण का खतरा बढ़ाया गया है, वह अपने आप में चिंताजनक है. कहीं यह कांग्रेस की रैली कोरोना के विस्फोट में नहीं बदल जाए.
कटारिया ने कहा-ये मोदी हटाव रैली थी
भाजपा के दिग्गज नेता और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया (Gulabchand Kataria) ने कांग्रेस की महंगाई रैली पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कांग्रेस और प्रदेश कि गहलोत सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस रैली में लाखों लोगों के इकट्ठा होने का दावा कर रही है. वहीं दूसरी तरफ कटारिया ने इस रैली को फेल बताया. कटारिया ने कहा कि पहले तो कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि हम लोग 2 लाख लोगों को इकट्ठा करेंगे. जब मैदान में 30 हजार कुर्सियां ही लगाई गई थी. ऐसे में 1 लाख लोग कहां से आए. क्या एक कुर्सी पर दो व्यक्तियों को बिठाया गया था.
कटारिया ने कहा कि कांग्रेस की महंगाई के विरोध में रैली नहीं थी. ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हटाव रैली थी. ऐसे में कांग्रेस पार्टी के लोग नरेंद्र मोदी को कमजोर नहीं कर रहे, यह प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा जिस तरह से काम किए जा रहे हैं. गरीब निर्धन व्यक्ति को लेकर उन्हें कमजोर करना चाहते हैं.
दीया कुमारी ने कहा-राहुल गांधी को पता ही नहीं वो क्या हैं
रामगंजमंडी में रविवार को राजसमंद सासंद दीया कुमारी का पंचायतराज चुनाव प्रचार का दौरा रहा. राजसमंद सांसद दीया कुमारी का रामगंजमंडी दौरे के दौरान जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया गया. इस दौरान दीया कुमारी ने महंगाई हटाओ रैली पर टिप्पणी की. उन्होंने राहुल गांधी के हिंदू वाले बयान (Rahul Gandhi statement on Hindutva) पर कहा कि राहुल गांधी खुद ही समझ नहीं पा रहे हैं कि वह क्या है और क्या नहीं. सांसद ने कहा कि राहुल गांधी से कहना चाहूंगी आप हिंदू है. हम सब हिंदू हैं. शायद राहुल गांधी को हिंदुओं के वोट नहीं मिल रहे हैं. इसलिए वे ऐसी बात कर रहे हैं.
महंगाई हटाओ रैली करके मुख्यमंत्री गहलोत और राहुल गांधी ने उड़ाया राजस्थान की जनता का मजाक : कैलाश चौधरी
महंगाई हटाओ महारैली पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने तंज कसा है. कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बताया कि कांग्रेस द्वारा महंगाई हटाओ महारैली राजस्थान में आयोजित करना एक तरह का मजाक है क्योंकि राज्य सरकार ही सबसे ज्यादा टैक्स वसूल रही है. प्रदेश की कांग्रेस सरकार जनता से राजस्थान राज्य में सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल, सबसे महंगी बिजली उपलब्ध करवा रही है. डीजल और पेट्रोल पर देश में सबसे ज्यादा वैट गहलोत सरकार वसूल कर रही है. यही महंगाई की सिरमोर गहलोत सरकार महंगाई हटाओ महारैली करवा रही है. बड़ी हास्यास्पद और शर्म की बात है.
देवनानी ने कहा- दादाजी पारसी, माता कैथोलिक वे सिखा रहे हिंदू-हिंदुत्व की परिभाषा
बीजेपी विधायक और पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने राहुल गांधी के बयान को लेकर कहा है कि विडंबना देखिए, जिनके दादाजी पारसी, माता कैथोलिक हैं, वह भारत के लोगों को हिंदू और हिंदुत्व की परिभाषा सिखा रहे हैं.
देवनानी ने एक बयान जारी कर कहा कि जिनका हिन्दुत्व में विश्वास नहीं है, उन्हें हिन्दू नहीं कहा सकता है. हिन्दुत्व के बारे में राहुल गांधी का ज्ञान शून्य भी नहीं है, जबकि सुप्रीम कोर्ट भी स्वीकार कर चुका है कि हिंदुत्व एक जीवनशैली है. देवनानी ने कांग्रेस की रैली को पूरी तरह से फ्लाॅप शो करार दिया.