ETV Bharat / state

चूरूः पंचायत समिति की बैठक का सरपंचों ने किया बहिष्कार, कहा-दबाई जा रही सरपंचों की आवाज

चूरू में बुधवार को पंचायत समिति की पहली बैठक हंगामे भरी रही. जहां सरपंचों ने अपने ओर से उठाए जा रहे मुद्दों को दबाने पर गुस्सा जाहिर करते हुए बैठक का बहिष्कार किया.

चूरू पंचायत समिति की बैठक, Churu Panchayat Committee Meeting
चूरू पंचायत समिति की बैठक
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 10:32 PM IST

चूरू. जिले में बुधवार को हुई चूरू पंचायत समिति की पहली बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई. बैठक में सरपंचों ने अपने ओर से उठाए जा रहे मुद्दों को दबाने पर गुस्सा जाहिर करते हुए बैठक का बहिष्कार कर दिया और सभागार के बाहर नारेबाजी करते हुए परिसर में धरने पर बैठ गए. इस दौरान उन्होंने बीडीओ पर भी वर्क ऑर्डर जारी करने के नाम पर कमिशन मांगने का आरोप लगा दिया.

चूरू पंचायत समिति की बैठक

जानकारी के अनुसार बैठक के दौरान बिजली, पानी सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हो रही थी. इस दौरान देपालसर सरपंच बलबीर ढाका समस्याएं बता रहे थे, इस दौरान एक सदस्य के बीच में बोलने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि पंचायत समिति सदस्यों की हर बात सुनी जा रही है, जबकि सरपंचों की ओर से समस्याएं बताने पर उन्हें टोका जा रहा है.

पढ़ें- बाड़मेरः SBI बैंक के एटीएम से 75 लाख रुपए का घोटाला, जांच में जुटी पुलिस

ऐसे में बैठक का कोई औचित्य नहीं है, उन्होंने बैठक का बहिष्कार कर दिया और उनका समर्थन करते हुए मौजूद सभी सरपंच सभागार से बाहर आ गए. सरपंच गेट के बाहर नारेबाजी के बाद कुछ देर तक धरने पर बैठे रहे. आक्रोशित सरपंच बीडीओ कक्ष में पहुंचे और एसडीएम अभिषेक खन्ना की मौजूदगी में बीडीओ पर वर्क ऑर्डर जारी करने के नाम पर दो प्रतिशत कमिशन मांगने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कमिशन नहीं देने पर बीडीओ निरीक्षण के बहाने परेशान करते है, ग्राम विकास अधिकारियों को नोटिस भी दिया जाता है.

चूरू. जिले में बुधवार को हुई चूरू पंचायत समिति की पहली बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई. बैठक में सरपंचों ने अपने ओर से उठाए जा रहे मुद्दों को दबाने पर गुस्सा जाहिर करते हुए बैठक का बहिष्कार कर दिया और सभागार के बाहर नारेबाजी करते हुए परिसर में धरने पर बैठ गए. इस दौरान उन्होंने बीडीओ पर भी वर्क ऑर्डर जारी करने के नाम पर कमिशन मांगने का आरोप लगा दिया.

चूरू पंचायत समिति की बैठक

जानकारी के अनुसार बैठक के दौरान बिजली, पानी सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हो रही थी. इस दौरान देपालसर सरपंच बलबीर ढाका समस्याएं बता रहे थे, इस दौरान एक सदस्य के बीच में बोलने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि पंचायत समिति सदस्यों की हर बात सुनी जा रही है, जबकि सरपंचों की ओर से समस्याएं बताने पर उन्हें टोका जा रहा है.

पढ़ें- बाड़मेरः SBI बैंक के एटीएम से 75 लाख रुपए का घोटाला, जांच में जुटी पुलिस

ऐसे में बैठक का कोई औचित्य नहीं है, उन्होंने बैठक का बहिष्कार कर दिया और उनका समर्थन करते हुए मौजूद सभी सरपंच सभागार से बाहर आ गए. सरपंच गेट के बाहर नारेबाजी के बाद कुछ देर तक धरने पर बैठे रहे. आक्रोशित सरपंच बीडीओ कक्ष में पहुंचे और एसडीएम अभिषेक खन्ना की मौजूदगी में बीडीओ पर वर्क ऑर्डर जारी करने के नाम पर दो प्रतिशत कमिशन मांगने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कमिशन नहीं देने पर बीडीओ निरीक्षण के बहाने परेशान करते है, ग्राम विकास अधिकारियों को नोटिस भी दिया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.