ETV Bharat / state

चूरू नगर परिषद: सभापति के लिए कांग्रेस में बगावत के आसार, सरोज सैनी ने सभापति पद के लिए दाखिल किया 2 नामांकन - Churu News

चूरू नगर परिषद में सभापति पद के लिए कांग्रेस में बगावत होने की संभावना है. चूरू नगर परिषद में कांग्रेस के टिकट से वार्ड 19 की पार्षद सरोज सैनी ने 2 नामांकन दाखिल किए हैं, एक नामांकन कांग्रेस से तो दूसरा नामांकन निर्दलीय. उधर, कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी पायल सैनी ने भी नामांकन दाखिल कर दिया है.

कांग्रेस की सरोज ने किए दो पर्चे दाखिल, Nomination for the post of Chairman in Churu
author img

By

Published : Nov 21, 2019, 5:37 PM IST

चूरू. नगर परिषद में सभापति पद के लिए कांग्रेस में बगावत होने की संभावना है. चूरू नगर परिषद में कांग्रेस के टिकट से वार्ड 19 की पार्षद सरोज सैनी ने 2 नामांकन दाखिल किए हैं. एक नामांकन कांग्रेस से तो दूसरा नामांकन निर्दलीय. वहीं, कांग्रेस से सरोज सैनी के पास सिम्बल नहीं है. जबकि कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी पायल सैनी ने भी नामांकन दाखिल कर दिया है. ऐसे में अगर सरोज सैनी ने फॉर्म वापस नहीं लिया और नामांकन खारिज नहीं हुआ तो कांग्रेस में बगावत तय माना जा रहा है.

सरोज सैनी ने सभापति पद के लिए दाखिल किया 2 नामांकन

बता दें कि सरोज सैनी ने पहले कांग्रेस पार्टी से नामांकन भरा तो एक घंटे बाद ही निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल कर दिया. इसके साथ ही कांग्रेस में बगावत तय माना जा रहा है. वहीं, सरोज सैनी के दोनों नामांकन पत्रों पर प्रस्तावक निर्दलीय ही हैं. कांग्रेस के नामांकन में निर्दलीय पार्षद राजकुमार तो निर्दलीय नामांकन में निर्दलीय असलम डायर को प्रस्तावक बनाया गया है.

पढ़ें- उदयपुर: महापौर पद के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी अरुण टाक ने दाखिल किया नामांकन

असलम डायर हैं भाजपा खेमे के

सरोज सैनी के निर्दलीय प्रस्तावक के रूप में पार्षद असलम डायर मौजूद थे. डायर भाजपा के खेमे के माने जाते हैं. चुनाव परिणाम के बाद से ही डायर भाजपा के खेमे में शामिल थे. वहीं, डायर के सामने बीजेपी ने अपना कोई प्रत्याशी भी नहीं उतारा था. उधर, असलम अपना प्रमाण पत्र भी बीजेपी के पार्षदों के साथ ही लेने आए थे. ऐसे में माना जा रहा है कि निर्दलीय सरोज सैनी को भाजपा समर्थन दे दे.

कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा मंडेलिया ने की

उधर, चूरू नगर परिषद में सभापति पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी पायल सैनी के नाम की घोषणा कांग्रेस के पूर्व विधायक मकबूल मंडेलिया ने अपने आवास पर की. वहीं, पूर्व विधायक मकबूल मंडेलिया, जिलाध्यक्ष भंवर लाल पुजारी और रफीक मंडेलिया भी नामांकन के दौरान मौजूद रहे. बता दें कि इसी समय सरोज सैनी भी नामांकन दाखिल कर रही थी.

यह है पार्षदों का गणित

चूरू नगर परिषद में 60 पार्षद प्रत्याशी हैं. बता दें कि इस 60 पार्षद प्रत्याशी में कांग्रेस के 36, भाजपा के 17 और 7 निर्दलीय पार्षद चुनकर आए हैं. ऐसे में कांग्रेस में बगावत होने से सभापति का चुनाव रोचक हो गया है.

वहीं, चूरू नगर परिषद में सभापति पद की प्रत्याशी सरोज सैनी ने कहा कि मैंने पहले मेरे पार्टी से नामांकन दाखिल किया है. उन्होंने कहा कि मैंने अब निर्दलीय फार्म दाखिल किया है, जिसमें मेरे प्रस्तावक असलम डायर हैं. उधर, पूर्व विधायक मकबूल मंडेलिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी से कोई भी नामांकन दाखिल कर सकता है. उन्होंने कहा कि सरोज सैनी ने अगर निर्दलीय नामांकन भरा है तो पता नहीं. कांग्रेस की ओर से सिंबल नहीं दिया गया है. मंडेलिया ने कहा कि ऐेसे में अगर सैनी ने कांग्रेस से नामांकन दाखिल किया है तो वह खारिज हो जाएगा.

चूरू. नगर परिषद में सभापति पद के लिए कांग्रेस में बगावत होने की संभावना है. चूरू नगर परिषद में कांग्रेस के टिकट से वार्ड 19 की पार्षद सरोज सैनी ने 2 नामांकन दाखिल किए हैं. एक नामांकन कांग्रेस से तो दूसरा नामांकन निर्दलीय. वहीं, कांग्रेस से सरोज सैनी के पास सिम्बल नहीं है. जबकि कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी पायल सैनी ने भी नामांकन दाखिल कर दिया है. ऐसे में अगर सरोज सैनी ने फॉर्म वापस नहीं लिया और नामांकन खारिज नहीं हुआ तो कांग्रेस में बगावत तय माना जा रहा है.

सरोज सैनी ने सभापति पद के लिए दाखिल किया 2 नामांकन

बता दें कि सरोज सैनी ने पहले कांग्रेस पार्टी से नामांकन भरा तो एक घंटे बाद ही निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल कर दिया. इसके साथ ही कांग्रेस में बगावत तय माना जा रहा है. वहीं, सरोज सैनी के दोनों नामांकन पत्रों पर प्रस्तावक निर्दलीय ही हैं. कांग्रेस के नामांकन में निर्दलीय पार्षद राजकुमार तो निर्दलीय नामांकन में निर्दलीय असलम डायर को प्रस्तावक बनाया गया है.

पढ़ें- उदयपुर: महापौर पद के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी अरुण टाक ने दाखिल किया नामांकन

असलम डायर हैं भाजपा खेमे के

सरोज सैनी के निर्दलीय प्रस्तावक के रूप में पार्षद असलम डायर मौजूद थे. डायर भाजपा के खेमे के माने जाते हैं. चुनाव परिणाम के बाद से ही डायर भाजपा के खेमे में शामिल थे. वहीं, डायर के सामने बीजेपी ने अपना कोई प्रत्याशी भी नहीं उतारा था. उधर, असलम अपना प्रमाण पत्र भी बीजेपी के पार्षदों के साथ ही लेने आए थे. ऐसे में माना जा रहा है कि निर्दलीय सरोज सैनी को भाजपा समर्थन दे दे.

कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा मंडेलिया ने की

उधर, चूरू नगर परिषद में सभापति पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी पायल सैनी के नाम की घोषणा कांग्रेस के पूर्व विधायक मकबूल मंडेलिया ने अपने आवास पर की. वहीं, पूर्व विधायक मकबूल मंडेलिया, जिलाध्यक्ष भंवर लाल पुजारी और रफीक मंडेलिया भी नामांकन के दौरान मौजूद रहे. बता दें कि इसी समय सरोज सैनी भी नामांकन दाखिल कर रही थी.

यह है पार्षदों का गणित

चूरू नगर परिषद में 60 पार्षद प्रत्याशी हैं. बता दें कि इस 60 पार्षद प्रत्याशी में कांग्रेस के 36, भाजपा के 17 और 7 निर्दलीय पार्षद चुनकर आए हैं. ऐसे में कांग्रेस में बगावत होने से सभापति का चुनाव रोचक हो गया है.

वहीं, चूरू नगर परिषद में सभापति पद की प्रत्याशी सरोज सैनी ने कहा कि मैंने पहले मेरे पार्टी से नामांकन दाखिल किया है. उन्होंने कहा कि मैंने अब निर्दलीय फार्म दाखिल किया है, जिसमें मेरे प्रस्तावक असलम डायर हैं. उधर, पूर्व विधायक मकबूल मंडेलिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी से कोई भी नामांकन दाखिल कर सकता है. उन्होंने कहा कि सरोज सैनी ने अगर निर्दलीय नामांकन भरा है तो पता नहीं. कांग्रेस की ओर से सिंबल नहीं दिया गया है. मंडेलिया ने कहा कि ऐेसे में अगर सैनी ने कांग्रेस से नामांकन दाखिल किया है तो वह खारिज हो जाएगा.

Intro:चूरू। चूरू नगर परिषद में सभापति पद के लिए कांग्रेस में बगावत हो गई है। कांग्रेस के टिकट से वार्ड 19 की पार्षद सरोज सैनी ने दो नामांकन दाखिल किए है। एक कांग्रेस से तो दूसरा फॉर्म निर्दलीय। कांग्रेस से सरोज सैनी के पास सिम्बल नहीं है। जबकि कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी पायल सैनी ने भी नामांकन दाखिल कर दिया। ऐसे में अगर सरोज सैनी ने फॉर्म वापस नहीं लिया और नामांकन खारिज नहीं हुआ तो कांग्रेस में बगावत तय है।
पहले भरा पार्टी से फिर निर्दलीय
सरोज सैनी ने पहले कांग्रेस पार्टी से नामांकन भरा तो एक घंटे बाद ही निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल कर दिया।इसके साथ ही कांग्रेस में बगावत तय हो गई।
सरोज सैनी के दोनों नामांकन पत्रों पर प्रस्तावक निर्दलीय ही है। कांग्रेस के नामांकन में निर्दलीय पार्षद राजकुमार तो निर्दलीय नामांकन में निर्दलीय असलम डायर को प्रस्तावक बनाया गया है।



Body:डायर है भाजपा खेमे के
सरोज सैनी के निर्दलीय प्रस्ताव के रूप में पार्षद असलम डायर मौजूद थे। डायर भाजपा के खेमे के माने जाते है। चुनाव परिणाम के बाद में ही डायर भाजपा के खेमे में शामिल थे। डायर के सामने बीजेपी ने अपना केंडिडेट भी नहीं उतारा था। वे अपना प्रमाण पत्र भी बीजेपी के पार्षदों के साथ ही लेने आए थे। ऐसे में ऐसा भी हो सकता है की निर्दलीय सरोज सैनी को भाजपा समर्थन दे दे।
कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा की मंडेलिया ने
कांग्रेस प्रत्याशी पायल सैनी ने नाम की घोषणा कांग्रेस के पूर्व विधायक मकबूल मंडेलिया ने अपने आवास पर की। पूर्व विधायक मकबूल मंडेलिया, जिलाध्यक्ष भंवर लाल पुजारी व रफीक मंडेलिया भी नामांकन के दौरान मौजूद रहे। इसी समय सरोज सैनी भी नामांकन दाखिल कर रही थी।



Conclusion:यह है पार्षदों का गणित
चूरू नगर परिषद में 60 पार्षद प्रत्याशी है। कांग्रेस के 36, भाजपा के 17 व सात निर्दलीय पार्षद चुनकर आये है। ऐसे में कांग्रेस में बगावत होने से सभापति का चुनाव रौचक हो गया है।
बाइट- सरोज सैनी, प्रत्याशी, सभापति पद, चूरू
मैंने पहले मेरी पार्टी से नामांकन दाखिल किया। अब निर्दलीय फार्म दाखिल किया है।निर्दलीय में मेरे प्रस्तावक असलम डायर है।
बाइट: मकबूल मंडेलिया, पूर्व विधायक व कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष
कांग्रेस पार्टी से कोई भी नामांकन दाखिल कर सकता है।अगर निर्दलीय भरा है तो पता नहीं। कांग्रेस की ओर से सिंबल नहीं दिया गया है। ऐसे में अगर कांग्रेस ने नामांकन दाखिल किया है तो खारिज हो जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.