चूरू. सरदारशहर सड़क मार्ग पर पाइपों से भरे एक ट्रक ने देखते ही देखते आग के गोले का रूप धारण कर लिया. हादसे में गनीमत यह रही कि चालक परिचालक ने समय रहते ट्रक से कूदकर अपनी जान बचा ली. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और करीब पांच दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि ट्रक जयपुर से आ रहा था और सादुलशहर जा रहा था.
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ट्रक को आग ने अपने आगोश में ले लिया था और आसमान से बाते करती आग की लपटों को देख मौके पर मौजूद सभी लोग एक बारगी सहम गए. मौके से ही किसी ने पुलिस कंट्रोल रूम और नगरपरिषद को सूचना दी, जिस पर मौके पर पहुंच करीब पांच दमकलों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया.
यह भी पढ़ें- चूरू: CAA और NRC के विरोध में उतरा सर्व समाज...
वहीं बीच सड़क आग की लपटों में घिरे ट्रक के चलते एक घन्टे तक सड़क के दोनों और वाहनों की कतारें लग गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने आवागमन सुचारू करवाया. पुलिस से मिली जानकारी अनुसार पाइपों से भरा यह ट्रक जयपुर से आ रहा था और सादुलशहर जा रहा था.