चूरू. जिले के राजकीय लोहिया कॉलेज के सामने युवकों में मारपीट का मामला (Ruckus On Street In Churu) सामने आया है. कॉलेज से शुरू हुआ विवाद सड़क तक पहुंचा तो आधे घंंटे तक हंगामा बरपा रहा. ट्रैफिक भी बाधित रही. मुख्य मार्ग पर 30 मिनट दहशत भरे रहे. गुंडों की तर्ज पर कॉलेज विद्यार्थी हाथों में डंडे, हॉकी और बेल्ट लिए एक दूसरे पर प्रहार ( Churu college students hitting Video Went Viral) करते दिखे. इतना ही नहीं इन छात्रों ने कॉलेज परिसर के बाहर खड़ी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की.
इस हंगामे की खबर पुलिस तक पहुंची. सूचना के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक युवक वहां से फरार हो गए. मारपीट की ये घटना अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वायरल विडियो में लाठी, सरिए लिए युवक एक दूसरे को टारगेट करते दिख रहे हैं. साथ ही पास से गुजरने वाली गाड़ियों को भी हुड़दंगी छात्र नहीं छोड़ रहे हैं. मारपीट की इस घटना में कुछ युवकों के चोटें भी आई जिन्हें अस्पताल लाया गया.
कतार में खड़े थे छात्र, बढ़ी बात: बताया जा रहा है कि एडमिट कार्ड के लिये छात्रों की कतार के दौरान किसी बात को लेकर स्टूडेन्ट आपस में उलझ गए. विवाद इतना बढ़ा कि छात्रों ने अपने साथियों को बुला लिया जिसके बाद विवाद (Ruckus On Street In Churu) मारपीट तक पहुंच गया.अस्पताल में इकराम, आदिल, अरबाज, इस्माइल के चोटें आईं जिनके पुलिस ने पर्चा बयान लिए हैं. कोतवाली पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इस हंगामे में शामिल अन्य छात्रों की तलाश वीडियो के आधार पर की जा रही है.