ETV Bharat / state

चूरू में सड़क पर संग्राम, कॉलेज से शुरू हुआ विवाद मुख्य मार्ग तक पहुंचा...वीडियो हुआ वायरल - churu latest news

चूरू के राजकीय लोहिया महाविद्यालय परिसर से शुरू हुआ विवाद सड़क पर (Ruckus On Street In Churu) पहुंच गया. छात्रों ने इस दौरान जमकर बीच चौराहे पर उत्पात मचाया. इस पूरे बवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Ruckus On Street In Churu
चूरू में सड़क पर संग्राम
author img

By

Published : May 19, 2022, 10:23 AM IST

Updated : May 19, 2022, 11:05 AM IST

चूरू. जिले के राजकीय लोहिया कॉलेज के सामने युवकों में मारपीट का मामला (Ruckus On Street In Churu) सामने आया है. कॉलेज से शुरू हुआ विवाद सड़क तक पहुंचा तो आधे घंंटे तक हंगामा बरपा रहा. ट्रैफिक भी बाधित रही. मुख्य मार्ग पर 30 मिनट दहशत भरे रहे. गुंडों की तर्ज पर कॉलेज विद्यार्थी हाथों में डंडे, हॉकी और बेल्ट लिए एक दूसरे पर प्रहार ( Churu college students hitting Video Went Viral) करते दिखे. इतना ही नहीं इन छात्रों ने कॉलेज परिसर के बाहर खड़ी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की.

इस हंगामे की खबर पुलिस तक पहुंची. सूचना के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक युवक वहां से फरार हो गए. मारपीट की ये घटना अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वायरल विडियो में लाठी, सरिए लिए युवक एक दूसरे को टारगेट करते दिख रहे हैं. साथ ही पास से गुजरने वाली गाड़ियों को भी हुड़दंगी छात्र नहीं छोड़ रहे हैं. मारपीट की इस घटना में कुछ युवकों के चोटें भी आई जिन्हें अस्पताल लाया गया.

चूरू में सड़क पर संग्राम

पढ़ें-Churu Suicide Video: 'मैं मरने जा रहा हूं, मेरी बॉडी का पोस्टमार्टम मत करवाना'...सुसाइड से पहले युवक ने बनाया वीडियो...किया वायरल

कतार में खड़े थे छात्र, बढ़ी बात: बताया जा रहा है कि एडमिट कार्ड के लिये छात्रों की कतार के दौरान किसी बात को लेकर स्टूडेन्ट आपस में उलझ गए. विवाद इतना बढ़ा कि छात्रों ने अपने साथियों को बुला लिया जिसके बाद विवाद (Ruckus On Street In Churu) मारपीट तक पहुंच गया.अस्पताल में इकराम, आदिल, अरबाज, इस्माइल के चोटें आईं जिनके पुलिस ने पर्चा बयान लिए हैं. कोतवाली पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इस हंगामे में शामिल अन्य छात्रों की तलाश वीडियो के आधार पर की जा रही है.

चूरू. जिले के राजकीय लोहिया कॉलेज के सामने युवकों में मारपीट का मामला (Ruckus On Street In Churu) सामने आया है. कॉलेज से शुरू हुआ विवाद सड़क तक पहुंचा तो आधे घंंटे तक हंगामा बरपा रहा. ट्रैफिक भी बाधित रही. मुख्य मार्ग पर 30 मिनट दहशत भरे रहे. गुंडों की तर्ज पर कॉलेज विद्यार्थी हाथों में डंडे, हॉकी और बेल्ट लिए एक दूसरे पर प्रहार ( Churu college students hitting Video Went Viral) करते दिखे. इतना ही नहीं इन छात्रों ने कॉलेज परिसर के बाहर खड़ी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की.

इस हंगामे की खबर पुलिस तक पहुंची. सूचना के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक युवक वहां से फरार हो गए. मारपीट की ये घटना अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वायरल विडियो में लाठी, सरिए लिए युवक एक दूसरे को टारगेट करते दिख रहे हैं. साथ ही पास से गुजरने वाली गाड़ियों को भी हुड़दंगी छात्र नहीं छोड़ रहे हैं. मारपीट की इस घटना में कुछ युवकों के चोटें भी आई जिन्हें अस्पताल लाया गया.

चूरू में सड़क पर संग्राम

पढ़ें-Churu Suicide Video: 'मैं मरने जा रहा हूं, मेरी बॉडी का पोस्टमार्टम मत करवाना'...सुसाइड से पहले युवक ने बनाया वीडियो...किया वायरल

कतार में खड़े थे छात्र, बढ़ी बात: बताया जा रहा है कि एडमिट कार्ड के लिये छात्रों की कतार के दौरान किसी बात को लेकर स्टूडेन्ट आपस में उलझ गए. विवाद इतना बढ़ा कि छात्रों ने अपने साथियों को बुला लिया जिसके बाद विवाद (Ruckus On Street In Churu) मारपीट तक पहुंच गया.अस्पताल में इकराम, आदिल, अरबाज, इस्माइल के चोटें आईं जिनके पुलिस ने पर्चा बयान लिए हैं. कोतवाली पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इस हंगामे में शामिल अन्य छात्रों की तलाश वीडियो के आधार पर की जा रही है.

Last Updated : May 19, 2022, 11:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.