चूरू: जिला मुख्यालय के शीतला चौक पर देर रात ज्वैलरी शॉप में अज्ञात बदमाशों ने चोरी की बड़ी वारदात की. नकाबपोश चोरों ने करोड़ों के सामान पर हाथ साफ कर दिया. इस चोरी को बड़े ही शातिराना अंदाज में पूरा किया गया. चोरी को देर रात अंजाम दिया गया है.
पढ़ेंः चित्तौड़गढ़ में अवैध सट्टा चलाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 60 लाख का हिसाब मिला
इस मामले ने पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस की और से शहर में रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक A श्रेणी की हथियारबंद नाकेबंदी चलती है. ऐसे समय में इतनी बड़ी चोरी बदमाशों के बेखौफ होने की कहानी कहती है. बताया जा रहा है नकाबपोश बड़े आराम से दुकान का ताला तोड़ दो किलो सोना और 40 किलो चांदी सहित नकदी लेकर फरार हो गए.
मौका ए वारदात को देखने के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोरों ने बड़े इतमीनान से अपनी साजिश को अंजाम तक पहुंचाया. सुरक्षा के नजरिए से न भेदे जा सकने वाले इलाके में लुटेरे न सिर्फ घुसे और उन्होंने एक दो नहीं बल्कि रामचन्द्र प्रजापति की सर्राफा दुकान के पांच ताले तोड़ डाले. अपनी पहचान को छुपाने की गर्ज से बदमाशों ने दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ दिया और डीवीआर ले फरार हो गए.
शराब के ठेके पर कैमरे ने किया कैद: बदमाश ज्वैलरी शॉप में तांडव मचा कर पड़ोस में स्थित एक शराब के ठेके पर पहुंचे. दुकान बंद थी लेकिन वहां लगे सीसीटीवी कैमरे ने उनकी करतूत को कैद कर लिया. उस फुटेज में दिख रहा है कि पहले बदमाशों ने तार काटने की कोशिश की नकाबपोश बदमाशों ने लोहे के सबल से दुकान में सेंधमारी का भी प्रयास किया, जिसमें वो असफल रहे.
पढ़ेंः जोधपुर में शादी के 8 दिन बाद ही भागी लुटेरी दुल्हन, सोने-चांदी के गहने और नकदी सहित फरार
सूचना पर पहुंची पुलिस: ज्वैलरी शॉप में इस बड़ी चोरी की वारदात की सूचना पर सीओ सिटी समेत कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुँची और जांच में जुट गई. पुलिस ने एफएसल (FSL) टीम को भी बुला लिया और अहम सबूत जुटाए. ज्वैलरी शॉप पर हुई इस बड़ी लूट की वारदात ने शहर पुलिस की कार्यशैली को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है. विगत सात दिन में इस इलाके से यह तीसरी चोरी की वारदात है.