ETV Bharat / state

सुजानगढ़ : सीवरेज के काम के तहत बनी सड़क, 3 महीने में निकला दम

सुजानगढ़ में सीवरेज के तहत बनी सड़क निर्माण को अभी 3 महीने ही हुए थे,लेकिन सड़क की हालत बदतर होती जा रही है. आयुक्त बसन्त कुमार सैनी का कहना है, कि अभी सड़क की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं. जल्द से जल्द इसे ठीक कराया जाएगा और इस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

राजस्थान न्यूज,चूरू की खबर,सुजानगढ़ न्यूज,आयुक्त बसन्त कुमार सैनी,churu news
सुजानगढ़ में तीन महीने में ही सड़क खराब
author img

By

Published : Jan 29, 2020, 4:19 PM IST

सुजानगढ़(चूरू). शहर में चल रहे सीवरेज कार्य के तहत बन रही सड़कों की गुणवत्ता में कमी के चलते सड़क बनने के थोड़े ही दिनों में उसकी हालत बिगड़ने लगी है. दुलियां बास में टोडू जी की चक्की से कदीर खां के घर तक सीवरेज कार्य के तहत बनी हुई सीसी सड़क बनने के तीन महीने बाद ही खराब होने लगी है. सड़क के कंकर फैल गए हैं. जिससे दो पहिया वाहनों की मुसीबत बढ़ गई है. वाहन चालक चोटिल तक हो रहे हैं.

सुजानगढ़ में तीन महीने में ही सड़क खराब

सड़क निर्माण में गुणवता की कमी का ही परिणाम है, कि करीब 10 इंच मोटी सड़क बनने के मात्र तीन महीने में ही खराब होने लगी है. मेहल्ले के नूर मोहम्मद पहाडियान ने बताया, कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है. सड़क को जहां तक बनना था, वहां तक पूरा नहीं बनाया गया है. शोभासरिया मिल के पास करीब पचास फुट हिस्से पर सड़क बनाई ही नहीं गई है.

पढ़ें: पाली: टिड्डी हमले के बाद किसानों को राहत, 95 किसानों को मिला मुआवजा

पार्षद प्रतिनिधि मो.सफी खान ने बताया, कि टोडू जी की चक्की से कदीर खां के घर तक सीवरेज कम्पनी की ओर से सीसी सड़क बनी हुई है. जिसमें गुणवता की कमी पाई गई है. वहीं लोगों का कहना है, कि सीवरेज के अधिकारियों को बार-बार कहने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

सड़क की हालत देखते हुए ऐसा लग रहा है, कि इसका निर्माण 5-10 साल पुराना है.आयुक्त बसन्त कुमार सैनी ने बताया, कि इस बारे में एक्सईएन और एईएन को जांच करने के निर्देश दिये गए हैं. जांच के बाद इसे दोबारा बनवाया जाएगा और नियम के मुताबिक कार्रवाई की जायेगी.

सुजानगढ़(चूरू). शहर में चल रहे सीवरेज कार्य के तहत बन रही सड़कों की गुणवत्ता में कमी के चलते सड़क बनने के थोड़े ही दिनों में उसकी हालत बिगड़ने लगी है. दुलियां बास में टोडू जी की चक्की से कदीर खां के घर तक सीवरेज कार्य के तहत बनी हुई सीसी सड़क बनने के तीन महीने बाद ही खराब होने लगी है. सड़क के कंकर फैल गए हैं. जिससे दो पहिया वाहनों की मुसीबत बढ़ गई है. वाहन चालक चोटिल तक हो रहे हैं.

सुजानगढ़ में तीन महीने में ही सड़क खराब

सड़क निर्माण में गुणवता की कमी का ही परिणाम है, कि करीब 10 इंच मोटी सड़क बनने के मात्र तीन महीने में ही खराब होने लगी है. मेहल्ले के नूर मोहम्मद पहाडियान ने बताया, कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है. सड़क को जहां तक बनना था, वहां तक पूरा नहीं बनाया गया है. शोभासरिया मिल के पास करीब पचास फुट हिस्से पर सड़क बनाई ही नहीं गई है.

पढ़ें: पाली: टिड्डी हमले के बाद किसानों को राहत, 95 किसानों को मिला मुआवजा

पार्षद प्रतिनिधि मो.सफी खान ने बताया, कि टोडू जी की चक्की से कदीर खां के घर तक सीवरेज कम्पनी की ओर से सीसी सड़क बनी हुई है. जिसमें गुणवता की कमी पाई गई है. वहीं लोगों का कहना है, कि सीवरेज के अधिकारियों को बार-बार कहने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

सड़क की हालत देखते हुए ऐसा लग रहा है, कि इसका निर्माण 5-10 साल पुराना है.आयुक्त बसन्त कुमार सैनी ने बताया, कि इस बारे में एक्सईएन और एईएन को जांच करने के निर्देश दिये गए हैं. जांच के बाद इसे दोबारा बनवाया जाएगा और नियम के मुताबिक कार्रवाई की जायेगी.

Intro:सुजानगढ़। सीवरेज के तहत बनी सड़क निर्माण के तीन महीने में ही बिखरने लगी है।Body:मौहल्लेवासियों व पार्षद प्रतिनिधि मो सफी ने गुणवत्ता में कमी का आरोप लगाया है। Conclusion:
सुजानगढ़। शहर में चल रहे सीवरेज कार्य के तहत बन रही सडक़ों की गुणवता में कमी के चलते सडक़ बनने के थोड़े ही दिनों में ही बिखरने लगी है। दुलियां बास में टोडू जी की चक्की से कदीर खां के घर तक सीवरेज कार्य के तहत बनी हुई सीसी सडक़ बनने के मात्र तीन महीनों में ही बिखरने लगी है। सडक़ के कंकर पूरी सडक़ पर फैले हुए हैं, जिससे दुपहिया वाहन रपट कर चोटिल हो रहे हैं। सडक़ निर्माण में गुणवता की कमी का ही परिणाम है कि करीब 10 इंची मोटी सडक़ बनने के मात्र तीन महीनों में बिखरने लगी है। मौहल्ले के नूर मोहम्मद पहाडिय़ान ने बताया कि सडक़ निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है तथा सडक़ को जहां तक बनना था, वहां तक पूरा नहीं बनाया गया है। शोभासरिया मिल के पास करीब पचास फुट हिस्से पर सडक़ बनाई ही नहीं गई है। पार्षद प्रतिनिधि मो. सफी खान ने बताया कि टोडू जी की चक्की से कदीर खां के घर तक सीवरेज कम्पनी द्वारा सी.सी. सडक़ बनी हुई है। जिसमें गुणवता की कमी पाई गई है। सडक़ की 10-11 इंची मोटी है, इसके बाद भी सडक़ बिखर गई है तथा जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है। सीवरेज के अधिकारियों को बार-बार कहने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। मुख्य रास्ता है, चुंगी नाका से बाजार को जोड़ती है। सडक़ की हालत देखते हुए ऐसा लग रहा है कि इसका निर्माण 5-10 साल पुराना है। आयुक्त बसन्त कुमार सैनी ने बताया कि इस बारे में एक्सईएन व एईएन को जांच करने के निर्देश दिये हैं। जांच के बाद इसे दोबारा बनवाया जायेगा तथा नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.