चूरु. बिसाऊ (Road Accident In Bissau Churu) के पास शनिवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे (Road Accident In Churu) में दो की मौत हो गई. जबकि भीषण सड़क हादसे में 6 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. घायलों को 108 एंबुलेंस और निजी वाहनों की सहायता से जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया, जहां गंभीर अवस्था में चिकित्सक सभी का उपचार कर रहे हैं.
गाड़ी को काटकर घायलों को निकाला बाहर : जानकारी के अनुसार वेन में सवार सभी लोग नागौर जिले के चिकनास गांव से झुंझुनू के जाबासर झाड़ा दिलवाने जा रहे थे. तभी यह बिसाऊ के पास भीषण सड़क हादसा हुआ. मिली जानकारी अनुसार हादसा इतना भीषण था कि वेन कार के परखच्चे उड़ गए. मौके पर बिसाऊ थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से गैस कटर की सहायता से गाड़ी को काटकर कार से घायलों को निकाला. वहीं मृतक और घायल एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं.
21वी सदी में भी अंधविश्वास : घायलों के समाज के ही चेनाराम सांसी ने बताया कि घायल और मृतक सभी झुंझुनू के जाबासर गांव में झाड़ा दिलवाने जा रहे थे. चेनाराम ने कहा आज के दौर में भी अंधविश्वास इस कदर फैला है कि 62 वर्षीय पीराराम के सांस की शिकायत पर परिजन और रिश्तेदार उसके झाड़ा दिलवाने झुंझुनू के जाबासर गांव जा रहे थे तभी यह हादसा हो गया. हादसे में 62 वर्षीय पीराराम और परमा देवी की मौत हो गयी.