ETV Bharat / state

चूरूः सावन के महीने में लगातार दूसरे दिन बारिश से मौसम हुआ सुहावना

चूरू के अंचल में सावन के महीने में लगातार दूसरे दिन बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया. बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली है...

author img

By

Published : Jul 18, 2019, 10:19 PM IST

चूरूः सावन के महीने में लगातार दूसरे दिन बारिश से मौसम सुहावना

चूरू. अंचल में कई दिनों के इंताजार के बाद बुधवार को हुई सावन के पहले दिन बारिस के बाद जहां गुरुवार को दीनभर उमस ने पसीने छुड़ा रखे थे. वहीं, बादलों की आवाजाही के बाद और काली घटाओ के साथ गुरुवार को सावन के दूसरे दिन भी मेघ मेहरबान रहे. दूसरे दिन भी बारिश होने से अंचल में मौसम सुहावना हो गया.

चूरूः सावन के महीने में लगातार दूसरे दिन बारिश से मौसम सुहावना

जिससे आमजन को भी कई दिनों की तपन के बाद बारिस से राहत मिली. अंचल में लगातार सावन के दूसरे दिन हुई बारिश ने जहां सावन की झड़ी का एहसास कराया. वहीं, लोगों को गर्मी से राहत मिली. हालांकि इस बारिश के दौरान शहर के निचले इलाकों में भरे पानी से भी लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ा. जबकि, बारिश के दौरान शहर की सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों की रफ्तार भी धीमी बनी रही.

चूरू. अंचल में कई दिनों के इंताजार के बाद बुधवार को हुई सावन के पहले दिन बारिस के बाद जहां गुरुवार को दीनभर उमस ने पसीने छुड़ा रखे थे. वहीं, बादलों की आवाजाही के बाद और काली घटाओ के साथ गुरुवार को सावन के दूसरे दिन भी मेघ मेहरबान रहे. दूसरे दिन भी बारिश होने से अंचल में मौसम सुहावना हो गया.

चूरूः सावन के महीने में लगातार दूसरे दिन बारिश से मौसम सुहावना

जिससे आमजन को भी कई दिनों की तपन के बाद बारिस से राहत मिली. अंचल में लगातार सावन के दूसरे दिन हुई बारिश ने जहां सावन की झड़ी का एहसास कराया. वहीं, लोगों को गर्मी से राहत मिली. हालांकि इस बारिश के दौरान शहर के निचले इलाकों में भरे पानी से भी लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ा. जबकि, बारिश के दौरान शहर की सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों की रफ्तार भी धीमी बनी रही.

Intro:चूरू_गुरुवार को सावन के दूसरे दिन भी मेहरबान रहे मेघ बारिस के बाद मौसम हुआ सुहावना तो गर्मी से मिली आमजन को राहत।


Body:अंचल में कई दिनों के इंताजार के बाद बुधवार को हुई सावन के पहले दिन बारिस के बाद जहां गुरुवार को दीनभर उमस ने पसीने छुड़ा रखे थे वही बादलो की आवाजाही के बाद औऱ काली घटाओ के साथ गुरुवार को सावन के दूसरे दिन भी मेघ मेहरबान रहे बारिस के बाद अंचल में मौसम भी सुहावना हो गया था जिससे आमजन को भी कई दिनों की तपन के बाद बारिस से राहत मिली.अंचल में लगातार सावन के दूसरे दिन हुई गुरुवार को बारिस ने जहाँ सावन की झड़ी का एतबार करवाया तो अंचल में जून माह में पड़ी भीषण गर्मी से दहके धोरों की तपन को भी पानी की बौछार से सराबोर किया।


Conclusion:वही सावन के दूसरे दिन हुई मानसून की बारिस के बाद शहर के निचले इलाकों में भरे पानी से भी लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ा तो बारिस के दौरान शहर की सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों की रफ्तार भी थामनी पड़ी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.