चूरू. जिले के प्रभारी मंत्री और प्रदेश की गहलोत सरकार में सूचना एवं जनसंपर्क राज्यमंत्री सुभाष गर्ग सोमवार को चूरू के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया. वहीं जिला प्रभारी मंत्री के चूरू दौरे को लेकर उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने निशाना साधा है. राठौड़ ने कहा साढ़े तीन महीने बाद प्रभारी मंत्री और प्रभारी सचिव यहां आए और महज औपचारिकता पूरी कर यहां से खिसक गए.
कोरोना काल में जिले के प्रभारी मंत्री और प्रभारी सचिव की जिले में अनुपस्थिति पर सोमवार को राजस्थान विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष और चूरू विधायक राजेन्द्र राठौड़ ने जुबानी हमला बोला है. राठौड़ ने यहां प्रभारी मंत्री और प्रभारी सचिव के साथ प्रदेश सरकार को भी आड़े हाथों लिया. राठौड़ ने प्रभारी मंत्री के सोमवार को चूरू दौरे को महज एक औपचारिकता बताते हुए इसे प्रजातंत्र का अपमान बताया है. राठौड़ ने कहा कि, लगभग साढे 3 महीने के बाद प्रभारी मंत्री और प्रभारी सचिव चूरू आए हैं.
ये पढ़ें: पूनिया के बयान पर कल्ला का पलटवार, कहा- BJP की नीति और नियति दोनों ही साफ नहीं
राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि अफसोस इस बात का है कि जिले के प्रतिनिधियों के साथ बैठकर जिले की समसामयिकी समस्याओं पर चर्चा करते. बिजली की कटौती से आम आदमी परेशान है, पानी को लेकर हाहाकार मचा है, टिड्डी ने आक्रमण किया है, परंतु मात्र औपचारिकता करके प्रभारी मंत्री यहां से खिसक लिए. उन्हें डर था कि हम ज्ञापन नहीं दे दे. उन्होंने कहा कि यह प्रजातंत्र का अपमान है. इस प्रकार की लीपापोती से सरकार का चेहरा ही कुरूप होगा. जनता को किसी प्रकार का इंसाफ मिले यह संभावना नजर नहीं आ रही है.