चूरू (रतनगढ़). उपखण्ड अधिकारी रामावतार कुमावत ने राजकीय सेठ सूरजमल जालान चिकित्सालय में कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत कोविड-19 की पहली खुराक का टीका लगवाया. उपखण्ड अधिकारी रामावतार कुमावत के साथ तहसीलदार धीरज झाझड़िया और उपखंड और तहसील कार्यालय के कार्मिकों का भी कोविड-19 की प्रथम खुराक का टीका लगाया गया.
वैक्सीनेशन के बाद टीकाकरण की निर्धारित गाइडलाइन की अनुपालन करते हुए रामावतार कुमावत 30 मिनट तक निगरानी कक्ष में चिकित्सकों की निगरानी में बैठे रहे. टीकाकरण के समय बीसीएमओ डॉ. राकेश जैन, पीएमओ डॉ. राजेन्द्र गौड़ और कोविड-19 वैक्सीनेशन के प्रभारी डॉ. महेन्द्र कुमार घोडेला और अन्य चिकित्साकर्मी उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें- हिरण शिकार मामला: सलमान खान ने वर्चुअल पेशी की लगाई गुहार, HC ने राज्य सरकार को जारी किया नोटिस
कोविड-19 वैक्सीनेशन के प्रभारी डॉ. महेन्द्र कुमार घोडेला ने बताया कि 16 जनवरी से प्रारंभ किए गए. राष्ट्रीय स्तर के कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम में आज उपखण्ड और तहसील कार्यालय के 52 कार्मिकों का टीकाकरण किया जाना है. प्रथम टीकाकरण के 28 दिन बाद कोविड-19 की द्वितीय खुराक दी जानी है.