तारानगर (चूरू). जिले के तारानगर में भाजपा नेता राकेश जांगिड़ ने प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस विधायक नरेंद्र बुडानिया पर भेदभाव का आरोप लगाया. उनका कहना है कि विधायक निधि कोष से 50 लाख की राशन सामग्री वितरीत की जानी थी, जिसको विधायक और उनके कार्यकर्ताओं ने सिर्फ और सिर्फ अपने चाहने वालों को ही वितरीत कर रहे है. जबकि जरूरतमंदों तक उक्त सामग्री नहीं पहुंच रही है.
भाजपा नेता राकेश जांगिड़ का कहना है कि विधायक निधि कोष से एक लाख रुपए के मास्क और सैनिटाइजर की भी खरीद हुई थी, लेकिन आज तक मास्क और सैनिटाइजर का वितरण ही नहीं हुआ है. इसके साथ ही प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिला और स्थानीय प्रशासन भी कांंग्रेस का एजेंट बनकर मूक बना हुआ है. वहीं, राशन का वितरण किसको हुआ, आज तक जवाब नहीं मिला. वहीं, ग्रामीणों ने विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक ने अपने लोगों के बीच उक्त सामान का वितरण किया, लेकिन हमारे तक सामान नहीं पहुंचाया गया.
पढ़ें- चूरूः अक्षय तृतीया आज, बाल विवाह पर रोक के लिए प्रशासन ने बनाया कंट्रोल रूम
इसके साथ ही भाजपा नेता का आरोप है कि सभी राशन किट पर विधायक बुडानिया की फोटो क्यूं छपी है. जबकि वो अपने निजी पैसों से इसका वितरण नहीं करवा रहे, बल्कि यह सरकारी पैसे से किट वितरीत की जा रही है. वहीं, भाजपा मंडल अध्यक्ष हरीश इंदौरिया ने कहा कि इस राशन सामग्री की आड़ में विधायक बुडानिया केवल अपने लोगों के बीच उक्त राहत सामग्री वितरीत करवाकर कहीं आने वाले निकाय और ग्रामीण चुनावों की तैयारी तो नहीं कर रहे.
गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक नरेन्द्र बुडानिया अब सवालों के घेरे में है कि उन्होंने सरकारी ऐजेंसी के माध्यम से राहत सामग्री का वितरण क्यों नहीं किया, पात्र व्यक्तियों की सूची क्यों नहीं बनाई और 50 लाख रुपए की राहत सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए निविदा कब निकाली और इसका ठेका किसको दिया गया. इसके साथ ही राहत सामग्री का वितरण निजी व्यक्ति के हाथों में क्यों सौंपा.