चूरू. राजस्थान विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी मकबूल मंडेलिया के दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा की राज्य में सरकार भी उनकी और एसीबी सहित जांच एजेंसी भी उनकी पार्टी की अगर पैसों की बर्बादी हुई है तो वह जांच करवाएं.
दरअसल राठौड़ ने हाजी मकबूल मंडेलिया के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें कुछ दिनों पहले मंडेलिया ने नगर परिषद और चूरू चौपाटी में भ्रष्टाचार के और पैसों की बर्बादी के आरोप लगाए थे.
पढ़ें: पाकिस्तान से थार एक्सप्रेस के जरिए भारत आए यात्रियों से 3 लाख 26 हजार की कस्टम ड्यूटी वसूली
विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने शहर के विकास कार्यों पर ब्रेक लगाए जाने पर पूर्व विधायक हाजी मकबूल मंडेलिया पर जमकर निशाना साधा है. राठौड़ ने भ्रष्टाचार और पैसों की बर्बादी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि राज्य में सरकार भी उनकी और एसीबी सहित जांच एजेंसी भी उनकी पार्टी की है यदि पैसों की बर्बादी हुई है तो उसकी जांच करवानी चाहिए.
काम रुकवाने की जगह काम के जांच कराएं नेता
राठौड़ ने मंडेलिया पर चूरू चौपाटी सहित सड़क निर्माण और अन्य विकास कार्यों में बजट रुकवा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि अच्छा तो तब होता जब कांग्रेस नेता काम रुकवाने की वजह उन कामों की जांच करवा लेते. इस तरह चूरू शहर के विकास को रुकवाना कौन सी राजनीति है. इसके अलावा राठौड़ ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जो पार्टी टुकड़ों में बंटी है और जिसके रोज बड़े नेता पार्टी छोड़ रहे है वो किस मुंह से यह बात कह रहे हैं.