चूरू. जिला कलेक्ट्रेट के पास पानी, बिजली सहित अन्य मुद्दों को लेकर जन हुंकार रैली का आयोजन किया (Bjp jan Hunkar Rally In Churu) जा रहा है. इस दौरान विधानसभा उप नेता प्रतिपक्ष और चूरू विधायक राजेन्द्र राठौड़ रैली को संबोधित करने पहुंचे. भाजपा की ओर से आयोजित इस रैली को संबोधित करते हुए राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में कानून का राज नहीं बल्कि गहलोत पीनल कोड चल रहा है. बिजली संकट को लेकर राठौड़ ने कहा कि वे सीएम की जादूगरी को मान गए.
सीएम ने पहले बिजली में अनुदान की घोषणा की और अब बिजली ही गायब कर दी. उन्होंने कहा कि जिले (Rajendra Rathore statement in Bjp jan Hunkar Rally) में पीने के पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. आजकल शादी में गरीब बेटी के बाप को पानी के लिए भी अलग से बजट बनाना पड़ता है. राठौड़ ने कहा कि जनता की ये हुंकार अब दबेगी नहीं, बल्कि परिणाम देकर जाएगी. चूरू की नगरपरिषद पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि नगरपरिषद भ्रष्टाचार की यूनिवर्सिटी बन चुकी है. ये रैली नहीं कांग्रेस के लिए रेड अलर्ट है.
रतनगढ़ विधायक अभिनेष महर्षि ने कहा कि अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं पर मामले दर्ज करवाए जा रहे हैं. पेयजल समसया पर बोलते हुए महर्षि ने कहा कि उनके क्षेत्र में अधिकतर ट्यूबवेल फेल हो चुके हैं. हुंकार रैली को पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां, सुजानगढ़ पूर्व विधायक खेमाराम मेघवाल, भाजपा नेता राकेश जांगिड़, सरदारशहर के पूर्व विधायक अशोक पींचा, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मवीर पुजारी और पूर्व जिला प्रमुख हरलाल सहारण सहित अनेक भाजपा नेताओं ने संबोधित किया.
राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन: सभा के बाद भाजपा का प्रतिनिधि मंडल जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग से मिले और जिले में पेयजल, बिजली और कानून व्यवस्था सहित 21 सूत्री मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. इस दौरान हुई वार्ता में राठौड़ ने कहा कि आगामी पांच जून तक अगर जिले में पेयजल और बिजली की व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो भाजपा कलेक्ट्रेट के सामने पड़ाव डालेगी.