चूरू. नगर परिषद चुनाव को लेकर भाजपा ने 55 नामों का सिंगल पैनल तैयार कर लिया है. वहीं चूरू नगर परिषद में 60 वार्ड हैं. ऐसे में अभी भी पांच वार्डों में नाम तय करने को लेकर पार्टी में मंथन जारी है. उप नेता प्रतिपक्ष और चूरू विधायक राजेंद्र राठौड़ अपने आवास पर इन पांच वार्डों में सिंगल नाम तय करने को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा कर रहे हैं.
बीजेपी के सभी प्रत्याशी 5 अक्टूबर को सुबह 11 बजे एक साथ नामांकन दाखिल करेंगे. बता दें कि चूरू नगर परिषद के 60 वार्डों में भाजपा से चुनाव लड़ने के इच्छुक 315 व्यक्तियों ने आवेदन किया था.
देर शाम तक आ सकती है भाजपा प्रत्याशियों की सूची
बीजेपी ने नगर परिषद के अपने 60 वार्डों के प्रत्याशियों की अधिकृत सूची देर शाम तक जारी कर सकती है. हालांकि भाजपा की ओर से 55 नामों पर सिंगल पैनल नाम तय कर लिए गए है लेकिन पांच नामों को लेकर अभी भी मंथन जारी है. सिंगल नाम तय करने में बीजेपी-कांग्रेस से आगे रही.
चूरू नगर परिषद के पार्षद प्रत्याशियों के चयन को लेकर सिंगल नाम तय करने में बीजेपी कांग्रेस से आगे रही है. राजेंद्र राठौड़ के आवास पर सिंगल नाम तय करने को लेकर सुबह से ही बैठकों का दौर चलता रहा. इस दौरान राठौड़ ने कई बार चुनाव संचालन समिति के सदस्यों से तो कई बार टिकट चाहने वालों से बंद कमरे में भी बैठक की. पार्टी ने चूरू नगर परिषद के लिए 55 वार्डों के लिए सिंगल नाम तय कर लिए गए है.