चूरू. प्रदेश में कोविड-19 की जांच की धीमी गति व पेंडिंग जांचों को लेकर रतनगढ़ से भाजपा विधायक अभिनेष महर्षि ने प्रदेश सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं. विधायक महर्षि ने कोविड-19 में सैनिटाइजर व मास्क की खरीद में राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया है.
यह भी पढ़ें : चिकित्सा मंत्री के बयान पर भड़की भाजपा, कहा- प्रदेश के इतिहास के सबसे असफल चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा
विधायक ने कहा कि प्रदेश में अब कोविड-19 काल में सैनिटाइजर व मास्क की खरीद में भ्रष्टाचार हो रहा है. पहले एक फर्म को टेंडर दे दिया जाता है, बाद में निरस्त किया जाता है. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश में पेंडिंग पड़ी जांचों को लेकर कहा कि जांच अधिक से अधिक होनी चाहिए और जल्दी रिपोर्ट जारी करनी चाहिए, ताकि बीमारी का पता लग सके और समय पर इलाज हो सके.
यह भी पढ़ें : Special : सतर्कता के साथ शुरू हुए सैलून, PPE किट पहन स्टाफ कर रहे काम
राज्य सरकार श्रेय खुद लेना चाह रही है व दोष केंद्र को दे रही
अभिनेष महर्षि ने कहा कि कोविड-19 के अच्छे कामों का श्रेय प्रदेश सरकार स्वयं लेना चाहती है. जबकि दोष केंद्र सरकार को देती है. यह सरकार कोरोना के संक्रमण को रोकने में पूरी तरह से फैल हो गयी है. जबकि कई तरह से भ्रष्टाचार करने की कोशिशें इस दौरान शुरू हो गयी है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए ओर बेहतर काम करने की जरूरत है.