चूरू. 30 मार्च को उपचुनावों के लिए नामांकन का आखिरी दिन है. कांग्रेस के तीनों प्रत्याशी नामांकन भरेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट और दूसरे दिग्गज नेता शामिल नामांकन के दौरान मौजूद रहेंगे. कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में सभाओं का भी आयोजन होगा.
पढे़ं: बागियों को मनाने में जुटी भाजपा, पूनिया बोले- ज्यादा दावेदार अच्छे, कांग्रेस की दुकान है खाली
ये है सीएम का कार्यक्रम
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अगस्ता हेलीकॉप्टर से आएंगे. जिनका हेलीकॉप्टर नागौर जिले के लाडनूं क्षेत्र के राजकीय सुजला महाविद्यालय में बनाएं गए हेलीपैड पर सुबह 11 बजे लैंडिंग करेगा. यहां से वे कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच कार से सुजानगढ़ की एनके लोहिया स्टेडियम पहुचेंगे और कांग्रेस प्रत्याशी मनोज मेघवाल के समर्थन में सभा को सम्बोधित करेंगे. सीएम गहलोत दोपहर 12:00 बजे यहां से भीलवाड़ा के सहाड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे.
देव दर्शन के बाद दाखिल होगा नामांकन
सुजानगढ़ विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी मनोज मेघवाल अपना नामांकन दाखिल करने से पहले देव दर्शन यात्रा पर निकलेंगे. मनोज मेघवाल सालासर बालाजी के दर्शन करेंगे और सुजानगढ़ के वेंकटेश्वर मंदिर में दर्शन करने का कार्यक्रम है. जिसके बाद वह सवा ग्यारह बजे के करीब अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
ये रहेंगे मौजूद
मनोज मेघवाल के समर्थन में होने वाली सभा मे सीएम अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा, सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन जिले के प्रभारी मंत्री भवर सिंह भाटी जिले के सभी कांग्रेस के विधायक और नेतागण साथ ही सभा में बीकानेर के कांग्रेस विधायक और मंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया है.