ETV Bharat / state

उपचुनाव में गहलोत की ऐसी क्या मजबूरी रही कि पायलट को साथ लेना पड़ा...जानें लोगों की प्रतिक्रिया - राजस्थान उपचुनाव 2021

प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रदेश में सियासी घमासान मचा है. मुख्य दलों के दिग्गज मैदान में है और उपचुनाव में परचम लहराने के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं. उपचुनावों में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में हो रही इन सभाओं में जो भीड़ जुटी है, वो सचिन पायलेट के नाम पर जुटी है. लोग पायलेट को सुनना और देखना पसंद करते हैं

sujangarh by election 2021, churu latest hindi news
उपचुनाव में गहलोत की ऐसी क्या मजबूरी रही कि पायलट को साथ लेना पड़ा...
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 8:25 AM IST

चूरू. प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रदेश में सियासी घमासान मचा है. मुख्य दलों के दिग्गज मैदान में है और उपचुनाव में परचम लहराने के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं. प्रदेश की तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव के इस सियासी रण में खुद सीएम अशोक गहलोत सभाएं और रैलियां कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं. लेकिन, उपचुनावों में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में हो रही इन सभाओं में जो भीड़ जुटी है, वो सचिन पायलेट के नाम पर जुटी है.

उपचुनाव में गहलोत की ऐसी क्या मजबूरी रही कि पायलट को साथ लेना पड़ा...

लोग पायलेट को सुनना और देखना कितना पसंद करते हैं, यह मंगलवार को सुजानगढ़ में उपचुनाव को लेकर हुई सभा मे देखने को मिला. जहां सीएम की सभा मे आए लोगों ने जब बीच सभा में और सभा सम्पन्न होने पर सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे लगाए और पायलेट की एक झलक पाने के लिए लोग भीड़ में भी कशमकश करते नजर आए.

ईटीवी भारत ने सभा में आए लोगों से बात की तो उन्होंने कहा हमें गहलोत जी से कोई तकलीफ नहीं है, लेकिन युवा दिलों की धड़कन सचिन पायलट है और कांग्रेस का भविष्य भी सचिन पायलेट है. तो सभा मे आए इस पायलेट समर्थक ने कहा 21 सीटों से कांग्रेस को 101 सीटों पर लाने वाले भी पायलेट है.

पढ़ें: उपचुनाव में तीनों सीटों पर जीतेगी भाजपा, असम और बंगाल के परिणाम के बाद कांग्रेस को दिल के दौरे पड़ेंगे: सतीश पूनिया

पायलेट को सभा मे साथ लाने की बताई ये वजह...

पायलेट जिंदाबाद के नारे लगा रहे इस युवा नोजवान ने सभा में सीएम अशोक गहलोत के सचिन पायलेट को साथ लाने की वजह बताई कि राजसमंद हो या सहाड़ा यहां पायलेट प्रशंसक ज्यादा है. पायलेट समर्थक ने कहा इन उपचुनाव वाले क्षेत्रों में सचिन पायलट की लोकप्रियता अधिक है. इसलिए सीएम अशोक गहलोत नरम रुख अपनाते हुए सचिन पायलट को अपने साथ लिए लिए घूम रहे हैं, ताकि कांग्रेस का जनाधार बना रहे और कांग्रेस सीटे जीत सके.

चूरू. प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रदेश में सियासी घमासान मचा है. मुख्य दलों के दिग्गज मैदान में है और उपचुनाव में परचम लहराने के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं. प्रदेश की तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव के इस सियासी रण में खुद सीएम अशोक गहलोत सभाएं और रैलियां कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं. लेकिन, उपचुनावों में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में हो रही इन सभाओं में जो भीड़ जुटी है, वो सचिन पायलेट के नाम पर जुटी है.

उपचुनाव में गहलोत की ऐसी क्या मजबूरी रही कि पायलट को साथ लेना पड़ा...

लोग पायलेट को सुनना और देखना कितना पसंद करते हैं, यह मंगलवार को सुजानगढ़ में उपचुनाव को लेकर हुई सभा मे देखने को मिला. जहां सीएम की सभा मे आए लोगों ने जब बीच सभा में और सभा सम्पन्न होने पर सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे लगाए और पायलेट की एक झलक पाने के लिए लोग भीड़ में भी कशमकश करते नजर आए.

ईटीवी भारत ने सभा में आए लोगों से बात की तो उन्होंने कहा हमें गहलोत जी से कोई तकलीफ नहीं है, लेकिन युवा दिलों की धड़कन सचिन पायलट है और कांग्रेस का भविष्य भी सचिन पायलेट है. तो सभा मे आए इस पायलेट समर्थक ने कहा 21 सीटों से कांग्रेस को 101 सीटों पर लाने वाले भी पायलेट है.

पढ़ें: उपचुनाव में तीनों सीटों पर जीतेगी भाजपा, असम और बंगाल के परिणाम के बाद कांग्रेस को दिल के दौरे पड़ेंगे: सतीश पूनिया

पायलेट को सभा मे साथ लाने की बताई ये वजह...

पायलेट जिंदाबाद के नारे लगा रहे इस युवा नोजवान ने सभा में सीएम अशोक गहलोत के सचिन पायलेट को साथ लाने की वजह बताई कि राजसमंद हो या सहाड़ा यहां पायलेट प्रशंसक ज्यादा है. पायलेट समर्थक ने कहा इन उपचुनाव वाले क्षेत्रों में सचिन पायलट की लोकप्रियता अधिक है. इसलिए सीएम अशोक गहलोत नरम रुख अपनाते हुए सचिन पायलट को अपने साथ लिए लिए घूम रहे हैं, ताकि कांग्रेस का जनाधार बना रहे और कांग्रेस सीटे जीत सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.