चूरू. शहर के लोगो को आज दिनभर सूर्य के प्रकाश का इंतजार रहा, लेकिन बादलों के कारण धूप नही खिल सकी. रुक रुककर हुई बूंदा बांदी से हवा में भी नमी रही.
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो शनिवार को मौसम परिवर्तन का कारण पश्चिमी विक्षोभ रहा. हालांकि तापमान में गिरावट दर्ज नहीं हुई, लेकिन दिनभर रुक रुककर हुई बूंदा बांदी से हवाओं में ठंडक रही जिससे ठिठुरन का अहसास हुआ. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मौसम की स्थिति शनिवार रात तक भी अनवरत बनी रहेगी इसके बाद रविवार से आमजन को सामान्य मौसम देखने को मिलेगा.