ETV Bharat / state

चुरू में मौसम ने बदला मिजाज.. दिनभर चला बूंदाबांदी का दौर - rainning

जिला मुख्यालय पर शनिवार को सुबह से ही बादलो की आवाजाही रही. रुक रुककर हुई बूंदा बांदी ने आमजन को ठंड का एहसास कराया तो सड़को पर भी अचानक हुए इस मौसम परिवर्तन के बाद सन्नाटा छाया रहा. लोग घरों में दुबके रहे.

मौसम ने बदला मिजाज
author img

By

Published : Mar 2, 2019, 9:04 PM IST

चूरू. शहर के लोगो को आज दिनभर सूर्य के प्रकाश का इंतजार रहा, लेकिन बादलों के कारण धूप नही खिल सकी. रुक रुककर हुई बूंदा बांदी से हवा में भी नमी रही.

मौसम ने बदला मिजाज

मौसम वैज्ञानिकों की माने तो शनिवार को मौसम परिवर्तन का कारण पश्चिमी विक्षोभ रहा. हालांकि तापमान में गिरावट दर्ज नहीं हुई, लेकिन दिनभर रुक रुककर हुई बूंदा बांदी से हवाओं में ठंडक रही जिससे ठिठुरन का अहसास हुआ. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मौसम की स्थिति शनिवार रात तक भी अनवरत बनी रहेगी इसके बाद रविवार से आमजन को सामान्य मौसम देखने को मिलेगा.

मौसम ने बदला मिजाज

चूरू. शहर के लोगो को आज दिनभर सूर्य के प्रकाश का इंतजार रहा, लेकिन बादलों के कारण धूप नही खिल सकी. रुक रुककर हुई बूंदा बांदी से हवा में भी नमी रही.

मौसम ने बदला मिजाज

मौसम वैज्ञानिकों की माने तो शनिवार को मौसम परिवर्तन का कारण पश्चिमी विक्षोभ रहा. हालांकि तापमान में गिरावट दर्ज नहीं हुई, लेकिन दिनभर रुक रुककर हुई बूंदा बांदी से हवाओं में ठंडक रही जिससे ठिठुरन का अहसास हुआ. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मौसम की स्थिति शनिवार रात तक भी अनवरत बनी रहेगी इसके बाद रविवार से आमजन को सामान्य मौसम देखने को मिलेगा.

मौसम ने बदला मिजाज
Intro:चूरू_मौसम का बदला मिजाज दीनभर सर्द हवाओं ने ठिठुराया आमजन को रुक रुककर हुई दीनभर बूंदा बांदी ने करवाया ठंड का एहसास मौसम वैज्ञानिकों की माने तो पश्चिमी विक्षोभ के कारण आज दिन भर बूंदाबांदी का दौर रहा कल आमजन को सामान्य मौसम का मिल सकता है। साथ।


Body:चूरू जिला मुख्यालय पर आज सुबह से ही बादलो की आवाजाही रही रुक रुककर हुई बूंदा बांदी से ठंड का एहसास हुआ तो सड़को पर भी अचानक हुए इस मौसम परिवर्तन के बाद सन्नाटा छाया रहा लोग घरों में दुबके रहे शहर के लोगो को आज दीनभर सूर्य भगवान का इंतजार रहा लेकिन बादलो के कारण धूप नही खिल सकी रुक रुककर हुई बूंदा बांदी से हवा में भी नमी रही।


Conclusion:मौसम वैज्ञानिकों की माने तो आज मौसम परिवर्तन का कारण पश्चिमी विक्षोभ रहा हालांकि तापमान में गिरावट नही दर्ज हुई लेकिन दीनभर रुक रुककर हुई बूंदा बांदी से हवाओ में ठंडक रही जिससे ठिठुरन का एहसास हुआ मौसम वैज्ञानिकों की माने तो पश्चिमी विक्षोभ रात भर में पास् ओवर हो जाएगा जिसके बाद कल आमजन को सामान्य मौसम का साथ मिलेगा

बाईट_रविन्द्र सिहाग, मौसम अधिकारी

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.