चूरू. पिछले कई दिनों से गर्मी और उमस झेल रहे चूरू के लोगों को बुधवार शाम हुई बारिश के बाद राहत मिली है. वहीं बारिश के दौरान सड़को पर दौड़ रहे वाहनों की रफ्तार भी धीमी हुई और वाहन चालकों को लाइट के सहारे वाहन चलाने पड़े. देर शाम हुई बारिश के बाद शहर के कई निचले इलाकों में पानी का भराव हो गया. साथ ही पैदल चलने वाले राहगीरों को भी सड़को पर भरे पानी के चलते थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा.
करीब एक घंटे तक हुई इस बारिश में जहां तापमान में गिरावट महसूस की गयी तो वहीं लोगों को उमस और गर्मी से भी राहत मिली. बारिश के बाद जहां बच्चें पानी में खेलते नजर आये तो वहीं किसानों ने थोड़ी राहत की सांस ली. गौरतलब है कि इस वर्ष चूरू में अत्यधिक गर्मी का सामना करना पड़ा था और तापमान 51 डिग्री तक पहुंच चुका था. ऐसे में जिले के लिये ये बारिश एक अच्छा संकेत माना जा सकता है.