चूरू. कांग्रेस प्रत्याशी रफीक मंडेलिया की सरदार शहर में आयोजित सभा में सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों और युवाओं पर फोकस किया. राहुल गांधी ने कहा कि 2019 में उनकी सरकार बनने पर किसानों के लिए अलग से किसान बजट लाया जाएगा. साथ ही बैंक का लोन नहीं चुकाने पर कोई भी किसान जेल नहीं जाएगा.
राहुल गांधी ने कहा कि लोकसभा की गैलरी में बैठकर किसान अपना बजट भी देख सकेंगे. गांधी ने कहा कि अनिल अंबानी नीरव मोदी जैसे लोग बैंक का लोन नहीं लौटाने पर जेल में नहीं गए हैं तो देश का किसान भी जेल नहीं जाएगा.
उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी देश में मोदी सरकार के दौरान बढ़ी है. आज देश में 22 लाख सरकारी पद खाली है उनकी सरकार आने पर यह खाली पद भरे जाएंगे.10 लाख रोजगार के नए अवसर पंचायतों के माध्यम से दिए जाएंगे.
राहुल गांधी ने युवाओं को विश्वास दिलाया कि उनकी सरकार बनने पर वे अपने वादे पर खरे उतरेंगे. केंद्र में उनकी सरकार बनने पर जरूरतमंद और गरीब लोगों को निशुल्क इलाज दवाइयां मिलेगी. उन्होंने कहा कि राजस्थान की इस योजना को पूरे देश में लागू किया जाएगा ताकि कोई भी गरीब बगैर इलाज के परेशान नहीं हो.
उन्होंने कहा एमआरआई और एक्स रे जैसी जांचें भी निशुल्क रहेंगी. इस सभा मे हालांकि राहुल गांधी ने अपना पूरा भाषण किसान, युवा और बेरोजगारों पर केंद्रित रखा. वहीं नरेंद्र मोदी को 15 लाख, जीएसटी और रोजगार नहीं देने के मामले में घेरा.