ETV Bharat / state

चूरू: समर्थन मूल्य पर चना और सरसों की खरीद 1 मई से होगी शुरू - Purchase of gram in Churu

चूरू जिले में समर्थन मूल्य पर चना और सरसों की खरीद का कार्य एक मई से शुरू होगा. लॉकडाउन के कारण पंजीयन की प्रक्रिया स्थगित की गई थी. जिले में 14 खरीद केंद्रों पर जींस की खरीद की जाएगी.

Purchase at support price in Churu, चूरू में चना और सरसों की खरीद
चूरू जिले में समर्थन मूल्य फसलों की खरीद
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 1:18 AM IST

Updated : May 25, 2020, 5:36 PM IST

चूरू. जिले में समर्थन मूल्य पर चना और सरसों की खरीद का कार्य एक मई से शुरू होगा. लॉकडाउन के कारण पंजीयन की प्रक्रिया स्थगित की गई थी. जो 1 मई से फिर से शुरू हो जाएगी. सरसों का समर्थन मूल्य 4425 रुपए प्रति क्विंटल और चना का समर्थन मूल्य 4875 रुपए प्रति क्विंटल रहेगा.

ये पढ़ें: चूरूः जिला अस्पताल के बाहर लगी ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन, संक्रमण का खतरा होगा कम

जिले में 14 खरीद केंद्रों पर यह खरीद होगी, जो इस प्रकार है- सादुलपुर क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड, गुलपुरा ग्राम सेवा सहकारी समिति गुलपुरा सिधमुख, क्रय विक्रय सहकारी समिति चूरु, क्रय विक्रय सहकारी समिति तारानगर, क्रय विक्रय सहकारी समिति सरदारशहर, सवाई बड़ी ग्राम सेवा सहकारी समिति, भोजूसर उपाधियांन ग्राम सेवा सहकारी समिति, रतनगढ़ क्रय विक्रय सहकारी समिति, लोहा ग्राम सेवा सहकारी समिति, दाऊदसर ग्राम सेवा सहकारी समिति, सुजानगढ़ क्रय विक्रय सहकारी समिति, मूंदडा ग्राम सेवा सहकारी समिति, सेडू ग्राम सेवा सहकारी समिति.

ये पढ़ें: COVID-19: रामगंज से बुजुर्ग और बीमार की शिफ्टिंग, इलाके को 13 जोन में बांटकर किया सील

जिले भर में इस 14 केंद्रों पर खरीद होगी. एक किसान से खरीद की अधिकतम सीमा 1 जींस के लिए 40 क्विंटल. 40 क्विंटल सरसों और 40 क्विंटल चना समर्थन मूल्य पर बेच सकेगा.

चूरू. जिले में समर्थन मूल्य पर चना और सरसों की खरीद का कार्य एक मई से शुरू होगा. लॉकडाउन के कारण पंजीयन की प्रक्रिया स्थगित की गई थी. जो 1 मई से फिर से शुरू हो जाएगी. सरसों का समर्थन मूल्य 4425 रुपए प्रति क्विंटल और चना का समर्थन मूल्य 4875 रुपए प्रति क्विंटल रहेगा.

ये पढ़ें: चूरूः जिला अस्पताल के बाहर लगी ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन, संक्रमण का खतरा होगा कम

जिले में 14 खरीद केंद्रों पर यह खरीद होगी, जो इस प्रकार है- सादुलपुर क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड, गुलपुरा ग्राम सेवा सहकारी समिति गुलपुरा सिधमुख, क्रय विक्रय सहकारी समिति चूरु, क्रय विक्रय सहकारी समिति तारानगर, क्रय विक्रय सहकारी समिति सरदारशहर, सवाई बड़ी ग्राम सेवा सहकारी समिति, भोजूसर उपाधियांन ग्राम सेवा सहकारी समिति, रतनगढ़ क्रय विक्रय सहकारी समिति, लोहा ग्राम सेवा सहकारी समिति, दाऊदसर ग्राम सेवा सहकारी समिति, सुजानगढ़ क्रय विक्रय सहकारी समिति, मूंदडा ग्राम सेवा सहकारी समिति, सेडू ग्राम सेवा सहकारी समिति.

ये पढ़ें: COVID-19: रामगंज से बुजुर्ग और बीमार की शिफ्टिंग, इलाके को 13 जोन में बांटकर किया सील

जिले भर में इस 14 केंद्रों पर खरीद होगी. एक किसान से खरीद की अधिकतम सीमा 1 जींस के लिए 40 क्विंटल. 40 क्विंटल सरसों और 40 क्विंटल चना समर्थन मूल्य पर बेच सकेगा.

Last Updated : May 25, 2020, 5:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.