ETV Bharat / state

चूरू: रतनगढ़ में पानी की समस्या को लेकर वार्ड नं. 21 के लोगों का प्रदर्शन - Protest over water problem

चूरू के रतनगढ़ में पानी की समस्या के चलते वार्ड नं. 21 के लोगों ने सोमवार को जलदाय विभाग कार्यालय के आगे प्रदर्शन किया. इसके साथ ही अधिशाषी अभियंता को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र ही समस्या के समाधान नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.

Churu news, चूरू की खबर
पानी की समस्या को लेकर लोगों का प्रदर्शन
author img

By

Published : May 18, 2020, 4:05 PM IST

रतनगढ़ (चूरू). गर्मी शुरू होने के साथ ही पानी की भी समस्या शुरू हो गई है. ऐसा ही कुछ चूरू जिले के रतनगढ़ में देखने को मिला, जहां के वार्ड नं. 21 के लोगों ने पानी की समस्या का समाधान नहीं होने पर जलदाय विभाग कार्यालय के आगे प्रदर्शन कर शीघ्र समाधान की मांग की है.

पानी की समस्या को लेकर लोगों का प्रदर्शन

वार्ड पार्षद एडवोकेट बजरंग गुर्जर ने बताया कि पिछले 15 से 20 दिनों से वार्ड में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है. इसके लिए जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता को कई बार मौखिक और पत्र के माध्यम से भी अवगत करवाया गया है. इसके बावजूद भी विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. इसके चलते वार्ड के लोगों को पानी की भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें- लॉकडाउन: मंदिरों के पुजारियों पर रोजी-रोटी का संकट, नहीं मिल रहा चढ़ावा

साथ ही कहा कि विभाग के कर्मचारियों ने पिछले 3-4 दिनों से कई स्थानों पर गड्ढे खोदकर समस्या की खोज में लगे हुए थे, किन्तु आज तक कोई सार्थक परिणाम नहीं निकला. गुर्जर ने कहा कि विभाग की ओर से उक्त लाईन को आपणी योजना से जोड़कर भी देख लिया, लेकिन पानी उसमें भी नहीं आ रहा है.

आखिरकार, इससे परेशान होकर सोमवार को वार्डवासियों का गुस्सा फूट पड़ा और वे जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता कार्यालय पहुंचे, जहां पर उन्होंने अधिशाषी अभियंता को पत्र सौंप शीघ्र ही समस्या के समाधान करने की मांग की.

रतनगढ़ (चूरू). गर्मी शुरू होने के साथ ही पानी की भी समस्या शुरू हो गई है. ऐसा ही कुछ चूरू जिले के रतनगढ़ में देखने को मिला, जहां के वार्ड नं. 21 के लोगों ने पानी की समस्या का समाधान नहीं होने पर जलदाय विभाग कार्यालय के आगे प्रदर्शन कर शीघ्र समाधान की मांग की है.

पानी की समस्या को लेकर लोगों का प्रदर्शन

वार्ड पार्षद एडवोकेट बजरंग गुर्जर ने बताया कि पिछले 15 से 20 दिनों से वार्ड में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है. इसके लिए जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता को कई बार मौखिक और पत्र के माध्यम से भी अवगत करवाया गया है. इसके बावजूद भी विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. इसके चलते वार्ड के लोगों को पानी की भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें- लॉकडाउन: मंदिरों के पुजारियों पर रोजी-रोटी का संकट, नहीं मिल रहा चढ़ावा

साथ ही कहा कि विभाग के कर्मचारियों ने पिछले 3-4 दिनों से कई स्थानों पर गड्ढे खोदकर समस्या की खोज में लगे हुए थे, किन्तु आज तक कोई सार्थक परिणाम नहीं निकला. गुर्जर ने कहा कि विभाग की ओर से उक्त लाईन को आपणी योजना से जोड़कर भी देख लिया, लेकिन पानी उसमें भी नहीं आ रहा है.

आखिरकार, इससे परेशान होकर सोमवार को वार्डवासियों का गुस्सा फूट पड़ा और वे जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता कार्यालय पहुंचे, जहां पर उन्होंने अधिशाषी अभियंता को पत्र सौंप शीघ्र ही समस्या के समाधान करने की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.