चूरू. फिल्म 'पानीपत' में महाराजा सूरजमल के व्यक्तित्व के गलत चित्रण के विरोध में चूरू में फिल्म निर्माता के विरोध में स्वर मुखर हो रहे है. इस फिल्म का विरोध कर रहे लोग जहां एक ओर फिल्म पर बैन लगाने की मांग कर रहे है तो वहीं इस फिल्म निर्माता के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग करते नजर आ रहे है. इस फिल्म के विरोध में सर्व समाज ने जिला कलेक्टर को जिला प्रमुख हरलाल सहारण के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा.
पढ़ें- फिल्म 'पानीपत' का विरोध, इतिहास पर बनने वाली फिल्मों के लिए कमेटी बनाने की मांग
लोगों का कहना है कि फिल्म में महाराजा सूरजमल को लालची राजा के रूप में बताया गया है, जबकि वे एक महान शासक और सच्चे राष्ट्रभक्त थे. फिल्मकारों को इस प्रकार की फिल्मे नहीं बनाई चाहिए, जिससे किसी की भावनाएं आहत हो. वहीं, फिल्म में महाराजा सूरजमल के जीवन के तथ्यों को गलत तरीके से प्रस्तुत किए गए है, जिसका विद्यार्थी परिषद ने भी विरोध जताया है. इसके विरोध में विद्यार्थी परिषद ने बुधवार को जिला संयोजक हरीश वर्मा के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.